ब्रिटेन में ऐतिहासिक रूप से पहली बार ईसाइयों की जनसंख्या में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बीते मंगलवार (29 नवंबर 2022) को जारी जनगणना के आँकड़ों के अनुसार,ब्रिटेन में ईसाइयों की आबादी आधे से कम रह गई है। वहीं मुस्लिमों की जनसंख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं रिपोर्ट में यह भी जानकारी समाने आई है, कि ब्रिटेन में ईसाइयों के बाद ‘नो रिलीजन’ यानी किसी भी धर्म को नहीं मानने वालो की आबादी दूसरे स्थान पर है।
ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ओएनएस) 2021 की जनगणना के आँकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन में मुस्लिमों की जनसंख्या (Muslim Population) एक दशक में 44 फीसदी बढ़ी है। इंग्लैंड की कुल आबादी में से 6.5 फीसदी यानी 3.9 मिलियन (3900000) लोग इस्लाम मजहब को मानने वाले है। उल्लेखनीय है, कि ऐसा पहली मर्तबा हुआ है, जब ईसाइयों की आबादी आधी से भी कम रह गई है।
In data published by the Office for National Statistics, there was a significant increase of Muslims in England & Wales between 2011 and 2021.
6.5% of the population in England & Wales are Muslim.
46.2% identify as Christian and 37.2% have no religion. pic.twitter.com/gZ1CZvEiJ9
— ilmfeed (@IlmFeed) November 29, 2022
ओएनएस की रिपोर्ट्स के अनुसार, इंग्लैंड में ईसाइयों की जनसंख्या में 13.1 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, मुस्लिमों की तादात 4.9 फीसदी से छलांग मारते हुए 6.5 फीसदी तक पहुंच गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड और वेल्स में ईसाइयों की आबादी घटकर 46.2 प्रतिशत रह गई है।
इस बेहद चौंकाने वाली रिपोर्ट्स पर यॉर्क के आर्कबिशप स्टीफन कोट्रेल ने कहा है, कि नए आंकड़े बेहद हैरान करने वाले है। ब्रिटेन में ईसाइयों की आबादी तेजी से घटी है। आर्कबिशप का कहना है, कि यूरोप में चल रही जंग और बुनियादी जरूरतों के संकट के बीच लोगों को धार्मिक सहायता की जरूरत है। कई मामलों में हमारी ओर से जरूरतमंदों को भोजन और अन्य सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
ओएनएस की रिपोर्ट्स के अनुसार, इंग्लैंड के लगभग 10 फीसदी परिवारों में अब कम से कम दो अलग-अलग जातीय समूहों के सदस्य है। इनमें 8.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। ब्रिटेन में पंजाबी और उर्दू बोली जाने वाली 5वीं और छठी आम बोलचाल की भाषा बन गई है। आँकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन की राजधानी के उत्तर में स्थित हैरो शहर में हिंदू आबादी का प्रतिशत सबसे अधिक 25.8 है।