हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत और उसके बेटे के घायल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसी बीच ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर शो के दौरान मची भगदड़ के मामले में नया अपडेट सामने आया है। पुलिस ने बीते रविवार (8 दिसंबर 2024) को थिएटर मालिक संदीप, थिएटर के मैनेजर नागराजू और बालकनी के सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया है।
बता दें, कि 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर शो पर एक दुखद घटना घटित हुई थी। फिल्म के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक 35 वर्षीय महिला की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि उसका 13 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। महिला के पति की शिकायत पर चिक्कड़पल्ली पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। घटना के समय सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को देखने बड़ी भीड़ उमड़ी थी, जिससे भगदड़ मच गई। मृतक के परिवार ने अभिनेता अल्लू अर्जुन और उनकी सिक्योरिटी टीम पर भी लापरवाही के गंभीर आरोप लगाये है। पुलिस भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 और 118 (1) के तहत केस दर्ज कर जाँच कर रही है।
सेंट्रल जोन के डीसीपी अक्षांश यादव ने मीडिया को बताया, “शिकायत के आधार पर थिएटर मैनेजर, अभिनेता अल्लू अर्जुन और उनकी सिक्योरिटी टीम को आरोपित बनाया गया है। इस हादसे के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें संध्या थिएटर के मालिक, मैनेजर और एक और अधिकारी शामिल हैं। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और इस घटना से जुड़ी सभी परिस्थितियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
इस बीच, पुष्पा 2 फिल्म ग्लोबल स्तर पर कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। फिल्म ने रिलीज के महज 4 दिनों के भीतर 800 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। बता दें, कि फिल्म को पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है, जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।