ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध सिंहगर्जना करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की 140वीं जयंती के अवसर पर दिग्गज अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी आगामी फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का टीजर रिलीज कर दिया है। फिल्म में वीर सावरकर के किरदार को निभा रहे रणदीप हुड्डा इस फिल्म से पहली बार निर्देशन की दुनिया में भी कदम रख रहे है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के जीवन पर केंद्रित होगी। फिल्म में विदेशी वस्तुओं की होली जलाने से लेकर अंग्रेजों द्वारा प्रताड़ित किए जाने तक सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित किया गया है। फिल्म के टीजर के साथ ‘Who Killed His Story’ की टैगलाइन भी लगाई गई है, जिसका तात्पर्य है – ‘वीर सावरकर की कहानी को किसने दबा दिया?’
‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ फिल्म के टीजर की शुरुआत में एक ब्रिटिश सिपाही को गोली चलाते हुए दिखाया गया है। बैकग्राउंड में रणदीप हुड्डा की आवाज में संवाद गूंजता है, “आज़ादी की लड़ाई 90 साल चली। और ये लड़ाई कुछ ही लोगों ने लड़ी थी, बाकी सब तो सत्ता के भूखे थे। गाँधीजी बुरे नहीं थे, लेकिन अगर वो अपनी अहिंसावादी सोच पर अड़े नहीं रहते तो भारत 35 साल पहले ही आजाद हो जाता।”
टीजर में वीर सावरकर को कालापानी की सजा के दौरान उनपर किये अमानवीय अत्याचारो का भी मार्मिक चित्रण किया गया है। कालकोठरी के घुप अंधकार में उन्हें हथकड़ियों में जकड़े हुए दिखाया गया है। उन्हें एक ऐसे क्रांतिकारी के रूप में दिखाया गया है, जिनसे अंग्रेज भी सबसे ज्यादा खौफ खाते थे। इसके साथ ही उन्हें भगत सिंह, खुदीराम बोस और सुभाष चंद्र बोस को प्रेरित करने वाले व्यक्तित्व भी बताया गया है।
फिल्म के टीजर के अंत में वीर सावरकर के किरदार में रणदीप हुड्डा कहते हैं, “मूलनयावन तो सोने की लंका भी थी, लेकिन अगर बात किसी की स्वतंत्रता की हो रावण का राज हो या ब्रिटिश राज – दहन तो होकर रहेगा।” टीजर में ‘भारत माता की जय’ और ‘वन्दे मातरम्’ का उद्घोष भी गूँजता है। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन फिल्म के इसी साल रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है।