टेलीविजन जगत के 46 वर्षीय अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धांत की मौत जिम में वर्कआउट करते वक्त हुई है। अभिनेता जय भानुशाली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस खबर की पुष्टि की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धांत को शुक्रवार (11 नवंबर 2022) सुबह से ही बेचैनी महसूस हो रही थी। इसके बाद भी वह जिम में वर्कआउट करने चले गए। वर्कआउट के दौरान वो काफी तनाव में थे। जिम में हार्ट अटैक आने के बाद सिद्धांत के जिम ट्रेनर उनको अस्पताल लेकर गए, लेकिन चिकित्सकों की काफी कोशिशों के बाद भी सिद्धांत की जान नहीं बच सकी।
Actor Siddhaanth Vir Surryavanshi has passed away. He was 46 and was popular for TV shows like Kkusum, Kasautii Zindagi Kay, Waaris and Suryaputra Karn.
Reportedly, Siddhaanth collapsed while he was working out in a gym.#RIP #SiddhaanthVirSurryavanshi #siddhantsuryavanshi pic.twitter.com/DJ1rRrIJVo
— The Vocal India News (@VocalIndia_News) November 11, 2022
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी कुसुम, वारिस, सूफियाना इश्क मेरा, जिद्दी दिल माने ना, सात फेरे, सलोनी का सफर, कसौटी जिन्दगी की जैसे कई टीवी धारावाहिकों में नजर आ चुके थे। अभिनेता सिद्धांत धारावाहिक ‘सूर्यपुत्र करण’ में अभिनय करके काफी लोकप्रिय हुए थे। उन्हें आखिरी बार जी टीवी के सीरियल ‘क्यों रिश्तों में कट्टी बत्ती’ में देखा गया था। सिद्धांत वीर अपने पीछे पत्नी अलीसिया राउत और दो बच्चों को छोड़ गए है।
उल्लेखनीय है, सिद्धांत वीर सूर्यवंशी अपने अभिनय से अधिक निजी जिंदगी के कारण काफी सुर्खियों में रहे है। अभिनेता की दो शादियां हुईं थी। उनकी पहली शादी इरा नाम की लड़की से हुई, हालांकि, दोनों का रिश्ते साल 2015 में टूट गया था। इसके बाद सिद्धांत ने अलीसिया नाम की लड़की से शादी की। सिद्धांत को पहली शादी की एक बेटी थी और दूसरी शादी से उन्हें एक बेटा हुआ। वह अपने दोनों बच्चों की देखभाल अलीसिया के साथ करते थे।
गौरतलब है, कि इस वर्ष जिम में वर्क आउट के दौरान हार्ट अटैक आने से कई कलाकारों की मृत्यु हो चुकी है। लोकप्रिय हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त 2022 की सुबह एक्सरसाइज करते वक्त अचेत होकर गिर गए थे। वहीं लोकप्रिय कॉमेडी टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में मलखान सिंह का किरदार निभाने वाले दीपेश भान का भी इस साल 23 जुलाई को क्रिकेट खेलने के दौरान निधन हो गया था। दीपेश भी जिम से लौटकर क्रिकेट खेलने गए थे।