बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर वापसी करते ही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर टिप्पणी की है। कंगना ने शुक्रवार (27 जनवरी 2023) को इस प्रोपेगेंडा फिल्म को लेकर लगातार कई ट्वीट किए।
कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल में लिखा, कि जो लोग ‘पठान’ को नफरत पर प्यार की जीत बता रहे है, वह सही है, लेकिन किसके प्यार के ऊपर किसकी नफरत? आइए इस पर बात करें कि कौन टिकट खरीद रहा है और इसे सफल बना रहा है?”
Which shows our enemy nation Pakistan and ISIS in good light is running successfully, it is this spirit of India 🇮🇳 beyond hate and judgements that makes it Mahan… it is the love of India that has triumphed hate and petty politics of enemies… cont
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2023
अभिनेत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, “हाँ, ये भारत का प्यार है, जहाँ 80 फीसदी हिंदू रहते है और फिर भी एक फिल्म जिसका नाम पठान है, उसमें हमारे दुश्मन मुल्क पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी ISI को अच्छा दिखाया गया है, वो फिल्म सफलतापूर्वक चल रही है। ये भारत की महानता है। बिना किसी नफरत और जजमेंट से परे, जो देश को महान बनाती है।”
कंगना ने आगे लिखा, “ये भारत का प्यार है, जिसने नफरत और दुश्मनों की ओछी राजनीति पर जीत हासिल की है।” कंगना ने कहा, उन सभी लोगों के लिए जिनकी उम्मीदें आसमान पर है… ‘पठान’ सिर्फ एक फिल्म हो सकती है… गूँजेगा तो यहाँ सिर्फ जय श्री राम… जय श्री राम।”
I do believe Indian Muslims are patriotic and very different from Afghan Pathans … the crux is India will never be Afghanistan, we all know what is happening in Afghanistan,it’s beyond hell there, so apt name for the movie Pathan according to its storyline is the Indian Pathan🙏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2023
बॉलीवुड अभिनेत्री ने कहा, “मुझे विश्वास है, भारत के मुस्लिम देशभक्त है और अफगान पठानों से बिल्कुल भिन्न है। भारत कभी अफगानिस्तान नहीं हो सकता। हम सभी को पता है, अफगानिस्तान में क्या हो रहा है। वह नर्क से भी बदतर है। इसलिए ‘पठान’ फिल्म की स्टोरीलाइन के अनुसार उसका सही नाम ‘इंडियन पठान’ होता।”
उल्लेखनीय है, कि धाकड़ फिल्म के फ्लॉप होने के बाद कंगना रनौत ने अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में कंगना पूर्व पीएम इंदिरा गाँधी का किरदार में नजर आएँगी। कंगना रनौत ने ‘इमरजेंसी’ फिल्म को निर्देशन खुद किया है। इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, मिलिंद सोमण, सतीश कौशिक और श्रेयस तलपड़े भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे।
गौरतलब है, कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म कई कारणों से शुरू से विवादों में छाई रही। फिल्म को लेकर दावा किया जा रहा है, फिल्म के कई सीन हॉलीवुड की फिल्मों से कॉपी किए गए है।