रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे धनी शख्स मुकेश अंबानी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर कहा, कि वर्ष 2047 तक राष्ट्र की अर्थव्यवस्था 3 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 40 ट्रिलियन डॉलर पर पहुँच जाएगी और भारत की गिनती विश्व की 3 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शुमार होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुकेश अंबानी मंगलवार (22 नवंबर 2022) को गुजरात के गाँधीनगर स्थित पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी के 10वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में कहा, कि भारत अमृत काल के दौरान आर्थिक विकास और अवसरों में अभूतपूर्व उछाल के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, कि भारत 2047 तक 3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था से बढ़कर 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश हो जाएगा।
#WATCH | India will witness an unprecedented explosion in economic growth & opportunities. From $3 trillion economy, India will grow to become $40 trillion economy by 2047…: Mukesh Ambani during convocation ceremony of Pandit Deendayal Energy University pic.twitter.com/G6w01zqu8O
— ANI (@ANI) November 22, 2022
मुकेश अंबानी ने कहा, कि साल 2047 भारत की स्वंत्रता का 100वाँ वर्ष होगा, तब राष्ट्र के समक्ष आर्थिक विकास के नए आयाम खुलेंगे। उन्होंने कहा, गेमचेंजर समझी जाने वाली तीन आर्थिक क्रांतियाँ आने वाले दशक में भारत के विकास को नियंत्रित करेंगी। ये क्रांतियाँ क्लीन एनर्जी क्रांति, बायो एनर्जी क्रांति और डिजिटल क्रांति होगी।
पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, कि क्लीन एनर्जी और बायो एनर्जी द्वारा स्थाई रूप से एनर्जी उत्पादन होगा। इसके साथ ही, डिजिटल रिवॉल्यूशन हमें बेहतर तरीके से ऊर्जा का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाएगी। ये तीनों माध्यम हमारे जीवन को बदल देंगे। क्लीन एनर्जी, बायो-एनर्जी और डिजिटल रिवॉल्यूशन मिलकर भारत और विश्व को जलवायु संकट से निपटने में सहायता करेंगे।
मुकेश अंबानी ने दीक्षांत कार्यक्रम में कहा, कि भारत के भविष्य के नेताओं को यह सुनिश्चित करना होगा, कि राष्ट्र वैश्विक स्वच्छता और हरित ऊर्जा क्रांति का नेतृत्व करे। मुकेश अंबानी ने इस मिशन में सफलता हासिल करने के लिए 3 मंत्र दिए – थिंक बिग, थिंक ग्रीन, और थिंक डिजिटल।
मुकेश अंबानी ने पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी के छात्रों को माता-पिता के संघर्षों को याद रखने का संदेश देते हुए कहा, कि राष्ट्र के युवा 4जी और 5जी को लेकर बेहद उत्साहित है, लेकिन उन्हें सदैव याद रखना चाहिए, कि इस दुनिया में माताजी और पिताजी से बड़ा कोई ‘जी’ नहीं है। युवाओं को अपने माता-पिता के संघर्ष और त्याग को कभी नहीं भूलना चाहिए।