एकदिवसीय वर्ल्ड कप के फाइनल में 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की खिताबी भिड़त तय हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने बीते गुरुवार को कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया। इसके बाद अब स्पष्ट हो गया है, कि 19 नवंबर को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच होगा। बता दें, कि भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में अजेय रहते हुए फाइनल में जगह बनाई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार 8 मैच जीतकर खिताबी मुकाबले में पहुंची है।
गौरतलब है, भारतीय टीम ने 1984 से लेकर 2023 तक अहमदाबाद की इस पिच पर कुल 19 मुकाबले खेले है। इन मुकाबलों में भारतीय टीम को 11 मैचों में जीत और 8 मैचों में शिकस्त मिली है। इस हिसाब से टीम इंडिया का जीत का प्रतिशत 57.89 रहा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अब तक इस मैदान पर 6 मुकाबले खेले है जिनमें से उसे 4 में जीत मिली है, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है।
इससे पहले 2003 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को 125 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी थी। हालाँकि अब 20 सालों बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमों का स्वरूप काफी बदल चुका है। इस बार कंगारुओं के मुकाबले रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम बेहद आक्रामक नजर आ रही है। उल्लेखनीय है, कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने एक भी मुकाबला नहीं हारा है।
बता दें, कि भारतीय टीम लगातार चौथी बार वनडे विश्व कप के खिताबी मुकाबले में पहुंची है। साल 1983 में कपिल देव ने नेतृत्व में वेस्टइंडीज को शिकस्त देते हुए पहली बार भारत ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। फिर 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को करारी शिकस्त दी थी। इसके बाद 2011 में भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में फाइनल में श्रीलंका को हराकर दूसरी बार विश्व कप का खिताब जीता था।