टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज हार गई है। केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की है। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली का बुरा समय खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दो वर्षो से शतकीय पारी खेलने में नाकाम रहे है, विराट कोहली का बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया है।
चयनकर्त्ता ले सकते अहम फैसला
आगामी कुछ दिनों में टीम इंडिया को अफ्रीकी में तीन एकदिवसीय सीरीज में हिस्सा लेना है। टी -20 की कप्तानी खुद छोड़ने वाले विराट कोहली को बीसीसीआई ने कोहली को वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया था। दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी पर भी साया मंडराने लगा है। जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, चयनकर्त्ता विराट कोहली के स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को टेस्ट कप्तानी की सौंपी जा सकती है।
.
रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में पराजय का मुँह देखने के बाद विराट कोहली के स्थान पर रोहित शर्मा टेस्ट कप्तानी के मुख्य दावेदार हो सकते है। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले केएल राहुल भी इस दौड़ में आगे चल रहे है। केएल राहुल मुश्किल घड़ी में कई बार टीम को अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से बाहर निकाल चुके है।
केएल राहुल सबसे मजबूत दावेदार
केएल राहुल ने जिस प्रकार विराट कोहली की गैरमौजदूगी में टीम इंडिया की कप्तानी का दयित्व निभाया, उसने सभी को उनकी तारीफ़ करने के मजबूर कर दिया। एकदिवसीय कप्तानी से हाथ धो चुके विराट कोहली और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच उत्पन्न विवाद के बाद यह स्पष्ट हो चुका है, कि बीसीसीआई विराट कोहली के तौर तरीकों से संतुष्ट नहीं है। इस स्थिति में बीसीसीआई विराट कोहली को टेस्ट कप्तानी हटाने का चौंकाने वाला फैसला जल्द सुना सकती है।
तीसरे टेस्ट के दौरान डीआरएस तकनीक पर उंगली उठा चुके है, विराट कोहली
वहीं तीसरे टेस्ट के दौरान विराट कोहली अंपायर के निर्णय से भी असहमत होते भी नजर आए थे। इसके बाद अब विराट कोहली के ऊपर प्रतिबंध का खतरा भी मंडरा रहा है। दरअसल दक्षिण अफ्रीकी पारी के 21वें ओवर में गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर एल्गर स्पष्ट रूप से आउट लग रहे थे, लेकिन रीप्ले से पता चला, कि गेंद स्टंप के ऊपर से निकल रही थी। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने डीआरएस तकनीक पर सवाल उठाते हुए अपने गुस्से का इजहार किया था।
Indian skipper Virat Kohli reacts to DRS controversy in Cape Town Test ?️#SAvIND pic.twitter.com/cK1hsnp5ZO
— CricTracker (@Cricketracker) January 14, 2022
विराट कोहली डीआरएस तकनीक के निर्णय से खुश नजर नहीं आये, जिसके बाद अन्य खिलाड़ियों के साथ कप्तान कोहली ने भी नाखुशी व्यक्त करते हुए स्टंप माइक के जरिये अपनी भावनाओं का इजहार किया। इस दौरान एक भारतीय खिलाड़ी ने कहा, कि पूरा देश 11 खिलाड़ियों के विरुद्ध है, जबकि एक अन्य खिलाड़ी ने कहा, कि ‘प्रसारणकर्ता यहां धन कमाने के लिए है।