
बेटिंग ऐप केस में ईडी ने कपिल शर्मा, हुमा और हिना खान को भेजा नोटिस, (चित्र साभार: TOI)
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को समन भेजने के बाद ईडी ने अब मुंबई फिल्म जगत के तीन और सितारों को तलब किया है। इससे पहले ईडी ने रणबीर कपूर को समन भेजकर 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन रणबीर ने ईडी से दो सप्ताह का वक्त मांगा था। हालांकि ने एजेंसी ने अब तक तय नहीं किया है, कि वह अभिनेता को वह यह वक्त देगी या नहीं ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी ने स्टैंडअप कमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेत्री हुमा कुरैशी और टीवी एक्ट्रेस हिना खान को ‘महादेव बुक’ ऑनलाइन बेटिंग ऐप के मामले में समन भेजा है। उल्लेखनीय है, कि ऑनलाइन सट्टेबाजी ‘महादेव गेमिंग-बेटिंग ऐप’ केस में बॉलीवुड के कई जाने-माने कलाकारों के नाम सामने आ रहे है।
ED has summoned comedian Kapil Sharma and actor Huma Qureshi in connection with the Mahadev betting app case: ED Sources
(file pics) pic.twitter.com/rKXxUgtucl
— ANI (@ANI) October 5, 2023
बताया जा रहा है, कि अन्य कलाकारों के साथ हुमा कुरैशी, कपिल शर्मा और हिना खान दुबई में हुई आलीशान पार्टी में परफॉर्म करने पहुंचे थे। दुबई में कुछ सेलेब्स ने इस ऐप का प्रचार किया था, जिसकी वजह से ये कलाकार अब ईडी की रडार पर आ गए है। दरअसल यह ऐप लोगों को ऑनलाइन गेमिंग के लिए प्रोत्साहित करती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑनलाइन ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर ने अपनी शादी में परिवार वालों को नागपुर से दुबई तक ले जाने के लिए प्राइवेट जेट किराये पर लिए थे। शादी के लिए वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर को मुंबई से बुलाया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन सबका भुगतान कैश में किया गया था।
इस लेन-देन के डिजिटल साक्ष्य जो ईडी ने एकत्र किये है, इनके अनुसार, योगेश पोपट की मेसर्स आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को हवाला के जरिये 112 करोड़ रुपये पहुंचाए गए थे, जबकि 42 करोड़ रुपये होटल की बुकिंग के नाम पर कैश भुगतान किया गया था।
दरअसल महादेव गेमिंग-बेटिंग ऐप के प्रमोटर इसे गेमिंग ऐप बताते है, लेकिन जांच एजेंसीयों को संदेह था, कि इस ऐप के जरिये से सट्टेबाजी का धंधा संचालित किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ऐप में कई रसूखदारों ने अपना पैसा लगाया है। साथ ही एजेंसी को इस एप में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगे होने का भी संदेह है।
#BREAKING_NEWS
बेटिंग ऐप केस में कपिल शर्मा और ऐक्टर हुमा कुरैशी को ED का समन्स.
क्या है महादेव बेटिंग ऐप केस जानिए. #DeshNahinJhukneDenge #MahadevBettingAppCase #MahadevAPP #KapilSharma #HumaQureshi @AmanChopra_ pic.twitter.com/a2JVoFT65T— News18 India (@News18India) October 5, 2023
बता दें, सौरभ चंद्राकर और उसका साथी रवि उप्पल ऑनलाइन सट्टेबाजी की दुनिया के वो दो बड़े नाम हैं, जिनका नेटवर्क भारत में ही नहीं बल्कि यूएई, श्रीलंका, नेपाल और पाकिस्तान में भी फैला हुआ है। फिलहाल ईडी इन दोनों की तलाश कर रही है, और दोनों के विरुद्ध गैर-जमानती वॉरंट और लुक आउट सर्कुलर भी जारी कर चुकी है।
गौरतलब है, कि ईडी के रडार पर इन चार कलाकारों के अलावा आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, नेगा कक्कड़, भारती सिंह, एली अवराम, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पुल्कित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा और कृष्णा अभिषेक के नाम शामिल है।