प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अगस्त में यूक्रेन की यात्रा पर जा सकते है। उल्लेखनीय है, कि यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी के रूस दौरे और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के कुछ दिनों बाद हो रही है। रूस-यूक्रेन के बीच फरवरी, 2022 से जारी जंग के बीच पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा को लेकर सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के कूटनीतिक गलियारों में कौतूहल है। बता दें, कि एक महीने पहले इटली में आयोजित G-7 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी जेलेस्की से मुलाकात कर चुके है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूक्रेन दौरे के बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कूटनीतिक सूत्रों ने बताया है, कि यात्रा की तारीख के बारे में दोनों देश संपर्क में हैं और इसे अगस्त के अंत में संभव बनाने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है, कि यदि पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा संभव होती है, तो वह वर्तमान कालखंड में मॉस्को और कीव जाने वाले संभवत: पहले ग्लोबल लीडर होंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के बाद पोलैंड की यात्रा पर भी जा सकते है। उनकी यह यात्रा 23-24 अगस्त के बीच होने की संभावना है। भारतीय प्रधानमंत्री पीएम मोदी का यह यूक्रेन दौरा उस समय होगा, जब 24 अगस्त को यूक्रेन अपना स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। बता दें, कि 1991 में इसी दिन यूक्रेन सोवियत यूनियन से विभक्त हुआ था।
प्रधानमंत्री मोदी ने G-7 शिखर सम्मेलन में यूक्रेन के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान कहा था कि भारत, रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अपने साधनों के भीतर हरसंभव प्रयास करना जारी रखेगा। बता दें, कि पीएम मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद जेलेंस्की ने उन्हें शुभकामनाएं दी थी और युद्धग्रस्त देश का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया था।
गौरतलब है, कि यूक्रेन व रूस के बीच जारी जंग के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी, ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक समेत अन्य पश्चिमी देशों के नेताओं ने यूक्रेन की राजधानी कीव का दौरा किया है, जबकि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, हंगरी के पीएम विक्टर ओर्बन ने रूस की यात्रा की थी। वहीं जिनपिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बड़े वैश्विक नेता हैं, जिन्होंने रूस की यात्रा की है।