सीरिया में चल रहे गृहयुद्ध के बीच विद्रोहियों की घेराबंदी के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद मुल्क छोड़कर भाग गए हैं। बीते 24 सालों से पश्चिमी मुल्क सीरिया में हुकूमत कर रहे अल असद ने तख्तापलट के बाद रविवार (8 दिसम्बर, 2024) की सुबह राजधानी दमिश्क से परिवार के साथ देश छोड़ दिया। हालांकि रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है, कि दमिश्क से निकलने के बाद उनका प्लेन रडार से गायब हो गया।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीरियाई विद्रोही के राजधानी दमिश्क पहुंचने के बाद 8 दिसंबर की सुबह हवाई अड्डे से एक सीरियाई एयर फोर्स के एक विमान ने उड़ान भरी थी। इस हवाई जहाज ने कुछ वक्त तक तटीय क्षेत्र का चक्कर काटा और कुछ देर बाद यह राडार की स्क्रीन से गायब हो गया। बताया जा रहा है, कि विमान ने अपना ट्रांसपोंडर बंद कर लिया होगा।
हालांकि ऐसे कयास और कुछ लोगों दावा कर रहे है, कि उनके प्लेन को मार गिराया गया है या वह हादसे का शिकार हुआ है। फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दें, कि बशर अल असद के मुल्क छोड़ने के बाद सीरिया की सत्ता विद्रोही गुटों के कब्जे में आ गई है और इसके साथ ही सीरिया से असद खानदान के 50 वर्षो के शासन का अंत हो गया है।
बता दें, कि 59 वर्षीय बशर अल-असद ने वर्ष 2000 में अपने पिता हाफिज अल-असद की मृत्यु के बाद सीरिया की सत्ता संभाली थी। बशर से पहले उनके पिता 1971 से देश पर शासन कर रहे थे। इसी बीच सीरिया में पिछले 15 दिनों में हालात तेजी से बदले हैं। पश्चिम एशियाई देश सीरिया में असद सरकार का पतन के बाद मुल्क में जिन विद्रोहियों ने कब्जा किया है, उनके आतंकी लिंक को लेकर वैश्विक स्तर पर चिंताएँ बढ़ गई हैं।