वैश्विक स्तर पर सबसे शक्तिशाली नेताओं में से एक गिने जाने वाले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वर्ष 1991 में सोवियत संघ के विघटन की घटना पर दुःख प्रकट करते हुए इस बात को सार्वजनिक रूप से स्वीकारा है, कि उन्हें पैसे के खातिर टैक्सी ड्राइवर तक बनना पड़ा था।
स्वयं राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ‘रशिया, लेटेस्ट हिस्ट्री’ नामक डॉक्युमेंट्री में इस बात का खुलासा किया, कि तत्कालीन सोवियत संघ के खंडित होने के बाद रूस में आर्थिक संकटो का एक पहाड़ सा खड़ा हो गया था। जिसकी वजह से रशियन को खर्चा चलाने के लिए नए नए तरीके खोजने पड़ते थे।
Vladimir Putin: I moonlighted as a taxi driver in the 1990s https://t.co/0FAzGFdNx1
— bnbd24.com (@info24bd) December 13, 2021
‘रशिया, लेटेस्ट हिस्ट्री’ नामक डॉक्युमेंट्री को बीते रविवार को प्रसारित किया गया था। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डॉक्युमेंट्री में बताया है, कि अनेको बार मुझे अतिरिक्त पैसा कमाना होता था। उस वक्त रूस में टैक्सी मिलना बेहद दुर्लभ था और कई लोग अतिरिक्त कमाई के लिए अनजान लोगों को यात्रा के लिए किराए पर अपना वाहन देते थे। इसके अलावा कुछ लोग निजी वाहन को एंबुलेंस के रूप में चलाते थे।
तत्कालीन सोवियत संघ के टूटने के बाद पुतिन ने अपने जीवन की घटनाओं को दुनिया से साझा करते हुए कहा, कि परिस्थितियां ऐसी हो गयी थी, कि कभी-कभी मुझे अतिरिक्त पैसे कमाने पड़ते थे। कार से अतिरिक्त पैसा कमाना एक निजी वाहन चालक के रूप में, ईमानदारी से कहा जाये, ऐसा करना कोई सुखद बात नहीं थी, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा ही था।
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सोवियत संघ की खुफिया संस्था केजीबी के एक पूर्व एजेंट के रूप में भी जाना जाता है। हालांकि साल 1990 के आरंभ में पुतिन सेंट पीट्सबर्ग के मेयर एनाटोली सोबचक के कार्यालय में नौकरी करते थे। गौरतलब है, कि अगस्त 1991 में तत्कालीन सोवियत संघ के राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव के तख्तापलट के बाद सोवियत संघ का विघटन हो गया था।
उल्लेखनीय है, कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का डॉक्युमेंट्री में यह इंटरव्यू रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे टकराव के समय आया है। दरअसल यूक्रेन विघटन से पूर्व सोवियत संघ का भाग हुआ करता था। पिछले कुछ वक्त से रूस ने यूक्रेन के बॉर्डर पर लगभग एक लाख सैनिको की तैनाती कर रखी है। रूस के इस कदम के बाद अमेरिका समेत कई अन्य देशों ने संभावना जताई है, कि रूस यूक्रेन पर हमला कर सकता है।