उत्तराखंड के काशीपुर में बीते बुधवार रात को हुई क्रास फायरिंग में महिला की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस और उत्तराखंड पुलिस आमने-सामने आ गई है। डीआईजी नीलेश आनंद (कानून व्यवस्था) ने कहा, कि मुरादाबाद पुलिस ने बिना बताए फायरिंग की है। डीआईजी की इस टिप्पणी के बाद से यूपी पुलिस की दुश्वारियां बढ़ गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार रात कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की फायरिंग में मौत के बाद मचे बवाल के बाद आज गुरुवार को फॉरेंसिंक की टीम ने भरतपुर गांव पहुंचकर सबूत भी जुटाए। मामले में उत्तराखंड और यूपी पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है।
#Uttarakhand | Forensic team officials at the incident spot in Bharatpur village of Udham Singh Nagar district where a clash broke out between UP's Moradabad Police & villagers y'day after the Moradabad police reached there to arrest a wanted criminal.#TV9News pic.twitter.com/h5V1jM8mKG
— Tv9 Gujarati (@tv9gujarati) October 13, 2022
उत्तराखंड पुलिस के डीआईजी (कुमाऊं जोन) एनए भरणे ने कहा, कि यूपी पुलिस उत्तराखंड में स्थानीय पुलिस को बिना पूर्व सूचना दिए दबिश देने आई थी, जिसके बाद हंगामा शुरू हुआ। उन्होंने कहा, कि कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी में भी नहीं थे। यह अत्यंत गलत है, कि पुलिसकर्मियों द्वारा जबरन घर में घुसकर फायरिंग की गई, जिससे एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद हत्या का केस दर्ज किया गया है।
U'khand | UP Police came here without informing anyone. They weren't in uniform, weren't carrying ID cards. Raids aren't conducted this way. They entered a house, fired, &woman lost her life in this; this is wrong. Murder case registered:NA Bharney, DIG, Kumaun Range at Bharatpur pic.twitter.com/Ax6zWI51BX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 13, 2022
कुंडा थाना क्षेत्र में बुधवार रात हुई घटना के बाद हालात की संवेदनशीलता के मद्देनजर ऊधमसिंह नगर पुलिस ने हर तरह से सतर्कता बरतते हुए पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है। एसएसपी मंजूनाथ टी सी स्वयं मौके पर रहकर सभी जरूरी व्यवस्था की कमान संभाले हुए है। मौके पर भारी पुलिस सशस्त्र बल तैनात किया गया है। जिसमें पीएसी, क्यू आरटी फायर सर्विस, दंगा नियंत्रण दल, क्यूआरटी व रेगुलर पुलिस की भारी फोर्स शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किये गए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो कैमरे की निगरानी में दो चिकित्सकों के पैनल ने रात्रि तीन बजे महिला का पोस्टमार्टम किया। पुलिस ने सुबह शव परिजनों के सुपुर्द किया। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा थाने में 30-35 अज्ञात लोगों के विरुद्ध यूपी पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है।
Moradabad police registered an FIR invoking several sections of IPC incl rioting, harbouring offenders, resisting arrest, attempt to murder, dacoity, causing hurt to public servant & criminal conspiracy. While one accused booked by name(wanted criminal), 35 unknown booked as well
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 13, 2022
खबरों के अनुसार, बीती 13 दिसम्बर को एसडीएम ठाकुरद्वारा परमानंद सिंह और खनन इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम ने काशीपुर-ठाकुरद्वारा रोड पर तिकोनिया के पास चेकिंग के दौरान उपखनिज लदे पांच डंपर टीम ने पकड़े थे। इस दौरान खनन माफियाओं ने एसडीएम और खनन इंस्पेक्टर पर हमलाकर चार डंपर छुड़ा लिए थे।
खनन इंस्पेक्टर की तहरीर पर पांच नामजद समेत 150 अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस अब तक इस मामले में 17 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की वर्चुअल बैठक में अवैध खनन सिंडिकेट के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। यूपी पुलिस ने 19 आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये के इनाम का ऐलान कर दिया था। इनमें से चार इनामी पहले ही गिरफ्त में आ चुके है।
बीते बुधवार (12 अक्टूबर 2022) को पचास हजार रुपये के इनामी खनन माफिया की तलाश में कुंडा के ग्राम भरतपुर में दबिश देने आई यूपी पुलिस और एसओजी टीम की ग्रामीणों से भिड़ंत हो गई। इस दौरान क्रास फायरिंग में जसपुर के ज्येष्ठ उपप्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर की मौत हो गई। संघर्ष में छह पुलिस कर्मी घायल हो गए। इनमें से तीन को गोली लगी है और उनकी हालत गंभीर है।
एनकाउंटर में महिला की मौत से गुस्साए लोगों ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच को पूरी तरह से बाधित कर दिया था। ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। वहीं घटना के बाद यूपी पुलिस ने भी ग्रामीणों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। यूपी पुलिस भी मामले की गहनता से जांच कर रही है।