बीते शनिवार की रात हरिद्वार जनपद के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की हिंसक घटनाओं को लेकर अब पुलिस सख्त कार्रवाई करने के मूड में है। भगवानपुर पुलिस दंगे के आरोपितों को हिरासत में लेने के लिए यूपी पुलिस की तरह बुलडोजर लेकर गांव में पहुंची।
उल्लेखनीय है, कि बीते शनिवार की रात भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान समुदाय मजहब के लोगों ने शोभायात्रा पर अचानक पथराव करना शुरू कर दिया। दंगाइयों ने पथराव के साथ कई वाहनों में आग लगा दी थी। इस दौरान हिंसा को काबू करने के दौरान चौकी इंचार्ज तक घायल हो गए। इसके बाद डीएम और एसएसपी पूरे जिले का पुलिस फोर्स को लेकर गांव में पहुंचे।
हिंसक घटनाओं में शामिल दंगाइयों को गिरफ्तार करने भगवानपुर पुलिस गांव में बुलडोजर लेकर पहुंच गई। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने जानकारी दी, कि आरोपितों की तलाश में गांव में दबिश दी जा रही है। अधिकतर आरोपित घटना के बाद फरार है, इसलिए चेतावनी दी गई है, कि अगर वह शीघ्र पुलिस थाने में पेश नहीं हुए, तो उनके घरों को गिरा दिया जाएगा। इसके अलावा आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
प्रशासन द्वारा किसी प्रकार मामले को शांत करवाने के बाद अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। इलाके के कुछ परिवार खौफ के कारण घरों के अंदर बंद है। हिंदू संगठनों की ओर से पुलिस को चेतावनी दी गई है, कि अगर जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो थाने पर धरना प्रदर्शन और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।