राजस्थान में करौली, जोधपुर और भीलवाड़ा के बाद अब हनुमानगढ़ में दो समुदाय के बीच साम्प्रदायिक तनाव की सूचना है। हनुमानगढ़ में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्त्ता पर जानलेवा हमले की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले में विहिप के कार्यकर्त्ता को गंभीर चोटे आई है। मंदिर के पास खड़ी लड़कियों से छेड़छाड़ से मना करने पर उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। पुलिस ने सात हमलावरों पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं हैरानी की बात है, हमलावरों की गिरफ्तारी की माँग करने वाले 27 लोगों पर भी कार्रवाई की गई है।
घटना बुधवार (11 मई 2022) की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, हनुमानगढ़ जिले के नोहर में उस वक्त हालत बेहद तनावपूर्ण हो गए, जब नोहर के विश्व हिंदू परिषद के नेता सतवीर सहारण को कुछ युवकों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल सतवीर को नोहर से हनुमानगढ़ रेफर किया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सतवीर को बीकानेर रेफर कर दिया गया। इस घटना बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क रोककर चक्का जाम कर दिया।
#Hanumangarh #नोहर: विहिप कार्यकर्ता सतवीर सहारण सहित कई लोगों के चोटिल होने की सूचना, गंभीर हालत में सतवीर सहारण को किया गया रैफर, आक्रोशित लोगों ने लगाया नोहर- रावतसर सड़क मार्ग पर जाम@HmghPolice
— First India News (@1stIndiaNews) May 11, 2022
बताया जा रहा है, कि जब नोहर इलाके की एक महिला और व्यक्ति ने विहिप नेता सतवीर से कहा, कि मंदिर के सामने समुदाय विशेष के कुछ युवक बैठे रहते है और अक्सर मंदिर आने वाली महिलाओं से छेड़छाड़ करते है। इस पर जब सतवीर उन युवकों से पूछताछ करने पहुंचा तो उन युवको ने झगड़ा शुरू कर दिया और लोहे की रॉड से सतवीर के सिर पर हमला कर दिया। जिससे सतवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों अदरिस और आमीन समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
न्यूज़ 18 से बात करते हुए हनुमानगढ़ के जिलाधिकारी ने बताया, इस घटना में दोनों पक्ष है। कुछ लोग मौके का लाभ उठाने की कोशिश कर रहे है। हालाँकि प्रशासन तत्काल कार्रवाई कर रहा है। हमने दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज किये है। पुलिस ने सात हमलावरों को हिरासत में लिया है। इसी के साथ तत्काल गिरफ्तारी की माँग करते हुए सड़क जाम करने वाले 27 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। सावधानी के तौर पर नाहोर में इंटरनेट बंद किया गया है। स्थिति सामान्य होने पर इंटरनेट बहाल किया जाएगा।
#हनुमानगढ़
VHP नेता सतवीर सहारण पर हमला मामला
नोहर,भादरा और रावतसर में इंटरनेट बन्द
संभागीय आयुक्त, आईजी बीकानेर, DM, SP पहुँचे नोहर
नोहर में होगा पुलिस का फ्लैग मार्च
11बजे जिला कलेक्टर और एसपी करेंगे प्रेस कांफ्रेस@HmghPolice @Sumitkumaar_ #Hanumangarh #RajasthanWithNews18 pic.twitter.com/fdDzjcSzqa— News18 Rajasthan (@News18Rajasthan) May 12, 2022
उल्लेखनीय है, कि बीते मंगलवार की देर रात को ही राजस्थान के भीलवाड़ा में हिंदू युवक के कत्ल को बेहरहमी से अंजाम दिया गया था। जबकि अगले दिन हनुमानगढ़ में विहिप नेता पर जानलेवा हमला किया गया। हमले के बाद भाजपा ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है।
केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, “कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति से प्रदेश में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएँ बढ़ रही हैं। साथ ही अपराधियों को शह भी मिल रही है। हनुमानगढ़ जिले के नोहर में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष द्वारा महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहे युवकों को रोकने पर उनके साथ की गई मारपीट अत्यंत दुःखद एवं निंदनीय है। इस घटना के सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।”