दिल्ली को दहला देने वाले साक्षी हत्याकांड का आरोपित साहिल वल्द सरफराज को पुलिस ने यूपी के बुलंदशहर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, साहिल ने 16 साल की लड़की की सरेआम हत्या कर दी, और आसपास के लोग बस तमाशा देखते रह गए। हत्यारे ने साक्षी को करीब 20 बार चाकू से गोदा, फिर एक भारी पत्थर से उसका चेहरा कुचल डाला। रोहिणी स्थित शाहबाद डेयरी के पास घटित हुई इस खौफनाक घटना का ‘राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW)’ ने भी संज्ञान लिया है।
Sahil, accused of the 16-year-old girl murder case in Delhi has been arrested near Bulandshahr, Uttar Pradesh.
(Source: Police) pic.twitter.com/TtGnRAR37B
— ANI (@ANI) May 29, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मीडिया की खबरों के आधार पर NCW ने इस घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए संस्था ने इसे बॉयफ्रेंड द्वारा लड़की की क्रूर हत्या करार दिया है। संस्था ने अपने एक बयान में कहा, ये वारदात न सिर्फ परेशान कर देने वाली है, बल्कि घृणित भी है। ‘राष्ट्रीय महिला आयोग’ इस जघन्य हत्याकांड की निंदा करते हुए इस संबंध में दिल्ली के डीसीपी को पत्र भी लिखा है।
‘राष्ट्रीय महिला आयोग’ की अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर कहा है, कि वो इस मामले में न्यायसंगत जाँच करें, जो निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूरी की जाये। इसके साथ ही ‘राष्ट्रीय महिला आयोग’ की सदस्य देलीना खोंगडुप की अगुवाई में एक कमेटी का गठन भी किया गया है, जो इस मामले की अलग से जाँच करेगी। समिति मृतका के परिजनों से मुलाकात करने के साथ ही जाँच कर रहे पुलिसकर्मियों से भी मिलेगी।
दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने भी साहिल के हाथ में कलावा देख कर इसे ‘लव जिहाद’ करार देते हुए कहा है, कि ये बेटियों के खिलाफ सुनियोजित हमला है।
ये है मोहम्मद साहिल s/o सरफ़राज़
इसी हैवान ने दिल्ली में नाबालिग हिंदू लड़की को बेरहमी से चाकुओं से गोद गोद कर मार डाला
इस साहिल के हाथ में कलावा कैसे ?
ये लव जिहाद है
ये बेटियों के ख़िलाफ़ सुनियोजित हमला है
साहिल के मास्टर माइंड कौन है ? pic.twitter.com/3S2ucmSDy8
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 29, 2023
रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 वर्षीय आरोपित साहिल पेशे से मैकेनिक है। साहिल और साक्षी रिलेशनशिप में बताये जा रहे थे। आरोपित के अब्बा सरफराज से भी पुलिस ने पूछताछ की है। साक्षी के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद साहिल अपना फोन बंद करके फरार हो गया था, लेकिन आखिरकार वह यूपी में धरा गया।