मुंबई फिल्म जगत (बॉलीवुड) के अभिनेता अक्षय कुमार ने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की प्रशंसा की है। अक्षय कुमार ने एक ट्वीट को कोट करते हुए अनुपम खेर के बारे में लिखा, मैं ‘द कश्मीर फाइल्स’ में आपके अभिनय के बारे में अनेकों अविश्वसनीय बातें सुन रहा हूँ। दर्शकों को भारी संख्या में सिनेमाघरों में लौटते हुए देखना अद्भुत है। आशा है, कि मैं जल्द ही इस फिल्म को देखूँगा। जय अम्बे।
Hearing absolutely incredible things about your performance in #TheKashmirFiles @AnupamPKher
Amazing to see the audience back to the cinemas in large numbers. Hope to watch the film soon. Jai Ambe. https://t.co/tCKmqh5aJG— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 13, 2022
उल्लेखनीय है, कि दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने वाली एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी। इस तस्वीर में अनुपम खेर भगवान शिव की वेशभूषा में दिखाई दे रहे है। दरअसल ये उनकी फिल्म का ही एक सीन है। अनुपम खेर ने इस तस्वीर के साथ पोस्ट में लिखा, कि लोगों का प्यार, कश्मीरी हिन्दुओं के आँसू, विवेक अग्निहोत्री का धैर्य व साहस, ‘द कश्मीर फाइल्स’ की पूरी टीम की मेहनत और सबसे ऊपर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद। सच की जीत कभी न कभी तो होनी ही थी। 32 साल बाद ही सही।
कमाई के मामले प्रभास की ‘राधे श्याम’ को पछाड़ा
जानकारी के लिए बता दें, कि देश के सिनेमाघरों में बेहद कम स्क्रीन मिलने के बावजूद ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। बता दें, कश्मीरी हिंदुओ के पलायन और नरसंहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने पहले दिन 3.55 करोड़ रुपए की कमाई कि, जबकि फिल्म ने दूसरे दिन 8.50 करोड़ रुपए कमा कर सबको चौंका दिया है। इसके बाद भारत में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दो दिनों में 12.05 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। जबकि 350 करोड़ रुपए की लगात से बनी प्रभास की ‘राधे श्याम’ के हिंदी वर्जन ने दूसरे दिन केवल 4.50 करोड़ की ही कमाई की।
#TheKashmirFiles is SENSATIONAL, biz more than doubles on Day 2… Registers 139.44% growth, HIGHEST EVER GROWTH [Day 2] *since 2020*… East, West, North, South, #BO is on ???… This film is UNSTOPPABLE… Fri 3.55 cr, Sat 8.50 cr. Total: ₹ 12.05 cr. #India biz… FANTASTIC! pic.twitter.com/GHS5RqP7dS
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 13, 2022
गुजरात सरकार ने फिल्म को टैक्स-फ्री किया
वहीं हरियाणा और मध्य प्रदेश के बाद गुजरात सरकार ने भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को को टैक्स-फ्री करने की घोषणा की। इसके जबाब में फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा, कि इस फैसले से स्वतंत्र भारत की सबसे बड़ी त्रासदी को देखने-समझने में गुजरात के नागरिको को सरलता होगी। बता दें, कि सबसे पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किया था। इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने भी फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया था।