टाइटेनिक का मलबा देखने की हसरत ने पाकिस्तान के अरबपति कारोबारी और उनके 19 साल के बेटे की जान ले ली। बताया जा रहा, कि 48 वर्षीय शहजाद दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद कुछ दिन पहले एक पनडुब्बी में बैठ अटलांटिक महासागर गए थे, लेकिन अब खबर आ रही है, कि अन्य सवारियों समेत दोनों का पनडुब्बी के डूबने से इंतकाल हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पांच दिन से उत्तरी अटलांटिक में लापता पनडुब्बी को खोजने के लिए चलाये जा रहे तलाशी अभियान के दौरान पानी के नीचे टाइटैनिक जहाज के पास मलबा मिला है। इसे एक रोबोट ने ढूंढा। माना जा रहा है, कि यह मलबा उसी पनडुब्बी का है। यूएस कोस्ट गार्ड और पनडुब्बी संचालक कंपनी ओसिएनगेट ने बयान जारी कर कहा, कि पायलट सहित पनडुब्बी में सवार पांचो सदस्यों को अब मृत मान लिया गया है।
अमेरिकी तटरक्षक बल व कंपनी की ओर से जानकारी दी गई, कि पनडुब्बी से स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह जब संपर्क टूटा था, उस वक्त उसमें चार दिन की ऑक्सीजन आपूर्ति थी। इन्हें ढूँढने के लिए अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन की नौसेना ने विशेष अभियान चलाया। जिसके बाद शुक्रवार को खबर आई, कि पनडुब्बी में सवार पाँचों लोगों की मौत हो गई है।
🚨𝗧𝗥𝗔𝗚𝗜𝗖 𝗨𝗣𝗗𝗔𝗧𝗘🚨
The 5 passengers of the OceanGate Titan are presumed dead after the wreckage of the sub was discovered 1600 ft away from the bow of the Titanic. Our hearts are with all who loved them 🙏 #Titan #Titanic #oceangate #BreakingNews #BREAKING pic.twitter.com/7jMkxK6w8a— H.O.M.E (@HOMEformissing) June 23, 2023
लापता पनडुब्बी में ब्रिटिश व्यवसायी हामिश हार्डिंग, ब्रिटिश-पाकिस्तानी अरबपति शहजाद और उनका बेटा सुलेमान पनडुब्बी संचालक कंपनी ओसिएनगेट के मुख्य कार्यकारी स्टॉकटन रश और उनकी पत्नी व पनडुब्बी के पायलट सवार थे। उल्लेखनीय है, कि पायलट वेंडी खुदरा व्यापार के दिग्गज उन इसीडोर स्ट्रास और उनकी पत्नी इड़ा की परपोती थी। जिनकी 14 अप्रैल 1912 को टाइटैनिक हादसे में मौत हो गई थी।
1845 में पैदा हुए स्ट्रास मैसी के डिपार्टमेंट स्टोर के सह-मालिक थे। टाइटैनिक जहाज के डूबते वक्त स्ट्रास और इडा को डेक पर हाथ में हाथ डाले खड़े देखा गया था। अभिलेखों से पता चलता है, कि टाइटैनिक के डूबने के दो हफ्ते बाद स्ट्रास का शव समुद्र में मिल गया था, लेकिन इडा का शव नहीं मिल सका था।