अमेरिका के टेक्सास प्रांत में स्थित यहूदियों के धार्मिक स्थल सिनेगॉग में बंधक बनाए गए चार लोगों को सुरक्षाबलों ने सुरक्षित छुड़ा लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी बंधकों को छुड़ा लिया गया है, जबकि आतंकी को ढ़ेर कर दिया गया है। इन बंधकों में एक रब्बी (यहूदी धर्मगुरू) भी शामिल थे। वहीं, बंधक बनाने वाले की पहचान को उजागर नहीं किया गया है।
लेडी अल-कायदा आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग
रिपोर्ट्स के अनुसार, बंधक बनाने वाले दहशतगर्द ने पाकिस्तान की आतंकवादी आफिया सिद्दीकी को रिहा करने की माँग की थी। आफिया सिद्दीकी को पाकिस्तान का वैज्ञानिक बताया जा रहा है, जो इस वक्त अमेरिकी सेना के अधिकारी के कत्ल के आरोप में जेल में सजा काट रही है।
#BREAKING: Hostage situation at Congregation Beth Israel Temple in Colleyville, Texas. The gunman apparently entered the synagogue during Shabbat services. pic.twitter.com/JwiC5zYZI8
— Adir Krafman (@adirkrafman) January 15, 2022
आतंकी आफिया सिद्दकी को छुड़ाने की मांग कर रहे आतंकी ने सुरक्षा बलों से कहा, कि उसने अमेरिका में कई स्थानों पर बम रखे है। बंधक बनाने वाला दहशतगर्द खुद को आफिया सिद्दीकी का भाई बता रहा है। हालाँकि आफिया सिद्दीकी के भाई के वकील का कहना है, कि बंधक बनाने वाला आफिया का भाई नहीं है। अमेरिकी प्रेस सचिव जेन साकी ने ट्वीट कर जानकारी दी, कि राष्ट्रपति जो बिडेन इस विषय में सूचित कर दिया गया है,और उनकी एक टीम पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।
US | President Joe Biden has been briefed about the developing hostage situation in the Dallas area. He will continue to receive updates from his senior team as the situation develops: White House Press Secretary Jen Psaki pic.twitter.com/U7Ez0c6dYM
— ANI (@ANI) January 15, 2022
अमेरिकन पुलिस के अनुसार, सिनेगॉग के भीतर बंधक बनाए गए लोगों में से एक को छोड़ दिया गया है, जबकि अन्य बंधकों को रिहा कराने के सभी प्रयास किये जा रहे है। इस हमलें में फिलहाल अभी किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन यह जानकारी नहीं मिल पाई है, कि बंधक बनाने वालों के पास किस प्रकार के हथियार है।
वहीं, इस घटना पर इजरायल भी अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। इजराइल के विदेश मंत्री नचमन शाई ने शनिवार (15 जनवरी 2022) को एक ट्विटर संदेश में कहा, कि इजराइल यहूदी नागरिकों के बंधक बनाए जाने की स्थिति पर नजर रखे हुए है। हम उनके सुरक्षित लौटने की प्रार्थना कर रहे है।
Monitoring closely from Israel the hostage situation unfolding at Beth Israel Congregation where the Jewish community gathered for Shabbat services in Colleyville, Texas. Praying for an immediate and safe end.
— נחמן שי- Nachman Shai (@DrNachmanShai) January 15, 2022
आफिया सिद्दीकी को लेडी अल-कायदा के नाम से भी जाना जाता है
अमेरिका की जेल में बंद पाकिस्तान की आफिया सिद्दीकी को लेडी अल-कायदा के नाम से भी जाना जाता है। आफिया सिद्दीकी को अफगान में हिरासत के दौरान अमेरिकी सैन्य अधिकारियों को मारने की कोशिश के मामले में दोषी ठहराया गया था। इसके साथ ही आफिया का कई आतंकी घटनाओं का जिम्मेदार भी माना जाता है। जानकारी के अनुसार, आफिया सिद्दीकी एक पाकिस्तानी न्यूरोसाइंटिस्ट है, जिसने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से स्नातक और ब्रैंडिस विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की है।