तेलुगू इंडस्ट्री की पैन-इंडिया रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को हिंदी भाषी क्षेत्रों में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की फिल्मों से भी बड़ी ओपनिंग मिली है। भारतीय सिनेमा जगत में अपना वर्चस्व स्थापित करते हुए वैश्विक स्तर पर ‘पुष्पा 2’ ने दूसरे दिन ही 400 करोड़ रुपये की कमाई का रिकॉर्ड आँकड़ा पार कर लिया है।
बीते गुरूवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2 को यूपी, बिहार, गुजरात के शहरों में ओपनिंग शोज के दौरान ऐसी भीड़ उमड़ी, जो बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स भी नहीं जुटा पाए हैं। उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन की कमाई के साथ इतिहास रच दिया और इसके साथ ही रजनीकांत और प्रभास के बाद अल्लू अर्जुन हिंदी बेल्ट में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले दक्षिण भारतीय अभिनेता बन चुके हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने ग्लोबल ओपनिंग पाने का रिकॉर्ड तोड़ते हुए दुनियाभर से 282.91 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। जबकि दूसरे दिन ‘पुष्पा 2’ ने देशभर से 90.1 करोड़ रुपये की कमाई की है। बता दें, कि पहले दिन ‘पुष्पा 2’ ने ‘RRR’, ‘बाहुबली 2’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया, यहाँ तक कि हिंदी बेल्ट में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।
पुष्पा 2 फिल्म को पाँच भाषाओं में रिलीज किया गया और हर भाषा में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं। नए किरदार के तौर पर जगपति बाबू की एंट्री ने कहानी को और रोमांचक बना दिया है। वहीं आगामी कुछ हफ्तों तक एक्सटेंडेड वीकेंड और कम कॉम्पटीशन के चलते पुष्पा 2 लंबे समय तक सिनेमाघरों में राज कर सकती है।