पिता की डांट-फटकार से कुपित होकर नेपाली मूल के तीन बच्चे पड़ोस की 10 वर्षीया बालिका को साथ लेकर अचानक अपने घर से लापता हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेपाल में नानी के घर जाने के इरादे से घर से भागे बच्चे घने जंगल में फंस गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर बच्चों को जंगल से सुरक्षित ढूंढकर उन्हें सकुशल उनके घर पहुंचा दिया।
भूखे-प्यासे बच्चों को पुलिस ने जंगलों से किया रेस्क्यू
पिता की डांट के बाद घर से पिनाकेश्वर के जंगलों की ओर निकले ग्राम काटली, अल्मोड़ा निवासी 4 बच्चों को #UttarakhandPolice ने सघन चेकिंग कर सकुशल ढूंढ लिया। जहां उन्होंने रात बिताई थी वहां गुलदार भी आया था। #UKPoliceHaiSaath pic.twitter.com/6K8Cgm8qsH
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) November 23, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमेश्वर के पिनाकेश्वर के जंगलों से सटे दुर्गम ग्राम कांटली में नेपाली मूल निवासी कर्ण बहादुर खत्री अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ रहता है। कर्ण बहादुर ने किसी बात पर बच्चों को डांट दिया था। पिता द्वारा डांट लगाए जाने से नाराज होकर बच्चों ने घर से नेपाल भाग जाने की योजना बनाई।
बीते सोमवार (21 नवंबर 2022) को पिता के काम जाते ही मौका देखकर तीनों बच्चें पड़ोस की 10 वर्षीय बालिका को साथ लेकर पिनाकेश्वर के जंगलों की ओर निकल गए। कर्ण बहादुर जब शाम को लगभग पांच बजे अपने घर लौटा, तो उसे बच्चे घर में नहीं थे। पड़ोसियों से पूछताछ करने पर पता लगा, कि पड़ोसी की बालिका भी घर से गायब है। काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्चों का कुछ पता नहीं चला, तो पीड़ित परिवारों ने सोमेश्वर थाने में बच्चों की लापता होने की सूचना दी।
बच्चों की गुमशुदगी की सूचना प्राप्त होते ही एसएसपी के निर्देश पर तत्काल थानाध्यक्ष विजय नेगी ने टीम गठित कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को पता चला, कि बच्चों के पास मोबाइल भी था। इसके बाद मोबाइल सर्विलांस के जरिए लापता बच्चों को खोजते हुए पुलिस टीम ने कांटली व पिनाकेश्वर के जंगलों में सघन कांबिंग की।
खोजबीन अभियान के दौरान पुलिस को दूरस्थ घने जंगल के बीच एक टेंट लगा दिखाई दिया। पुलिस ने जब टेंट की तलाशी की, तो टेंट के अंदर चरपाई के नीचे चारों बच्चे डरे सहमे हुए छिपे हुए दिखे। पुलिस द्वारा बच्चों को सकुशल बरामद किये जाने के बाद उन्होंने घर से भागने की सारी कहानी बताई।
बच्चों ने पुलिस को बताया, कि जंगल में उन्हें एक गुलदार दिखाई दिया, जिससे बाद वह बेहद डर गए थे। बच्चों ने बताया, कि गुलदार उनके टेंट के आसपास घूम रहा था। इसके बाद पुलिस ने बच्चों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एसओ द्वारा जानकारी दी गई, कि चारों बच्चे घर से खाना बनाने का सामान समेत अन्य सामग्री लेकर भागे थे।