इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट सीरीज के दौरान डबल सेंचुरी ठोकने के साथ ही यशस्वी जायसवाल तमाम दिग्गजों को एक मामले में पीछे छोड़ दिया। भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक यादगार पारी खेली। गौरतलब है , कि पहली पारी में जब टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया, तो उन विषम परिस्थितियों में यशस्वी ने दोहरा शतक ठोक डाला।
अपने टेस्ट करियर की 10वीं टेस्ट पारी में शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही यशस्वी जायसवाल ने कुछ रिकॉर्ड भी ध्वस्त किये है। दूसरे टेस्ट मैच में दमदार बल्लेबाजी के दम पर यशस्वी ने दोहरा शतक जमाने के औसत के मामले में कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में महान सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे धुरंधरों का नाम शामिल है।
22 साल के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पिछले साल जून में टेस्ट करियर का आगज वेस्टइंडीज के खिलाफ उसके घर पर 171 रन की बेहतरीन पारी के साथ किया था। इस सलामी बल्लेबाज ने महज 10 पारी में 635 रन ठोक डाले हैं और इस दौरान उन्होंने दो शतक जमाए हैं। शुरुआती 10 पारियों के बाद यशस्वी का औसत भारत के तमाम दिग्गजों के बेहतर है।
यशस्वी जायसवाल ने 63 की औसत से रन बनाए है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली का औसत 10 टेस्ट पारी के बाद 55 का था जबकि सचिन तेंदुलकर ने 53 की औसत से रन बनाए थे। भारत के मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने 52 तो वहीं पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने 51 की औसत से शुरुआती 10 टेस्ट पारी में रन बनाए थे।