यू ट्यूब चैनल पर “योर अमन (Your Aman) के नाम से अपना चैनल खोलकर नौकरी का झांसा देकर लड़कियों को धोखाधड़ी का शिकार बनाने वाले देवबंद सहारनपुर निवासी आरोपी अमन राजपूत उर्फ अमन सिद्दीकी उर्फ शाहवेज को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस की पूछताछ में पता चला है, कि आरोपित अमन सिद्दीकी उर्फ शाहवेज सिडकुल की कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई लड़कियों और महिलाओं का शोषण कर चुका है।
सिटी पुलिस ने दबोचा नौकरी के झांसा देकर ठगी करने का आरोपी, उत्तरकाशी की युवती हुई थी शिकार pic.twitter.com/otaHz4ILPf
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) April 11, 2022
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग चार दिन पहले उत्तरकाशी जिले की एक युवती ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज की कराते हुए बताया था, कि यूट्यूब चैनल पर उसकी मुलाकात अमन नाम के युवक से हुई थी। युवती ने आरोप लगाते हुए कहा, कि अमन ने उसे हरिद्वार के एक होटल में ले जाकर छेड़छाड़ की और उससे 15 हजार की नकदी, सोने की बाली और दो मोबाइल लेकर फरार हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की, तो पंजाब के फगवाड़ा से भी एक महिला ने भी आरोपी के खिलाफ ठगी की शिकायत की थी। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने मीडिया को जानकारी दी, कि शहर कोतवाल राकेन्द्र कठैत के नेतृत्व में एसएसआई मनोहर भंडारी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमन राजपूत उर्फ अमन सिद्दीकी उर्फ शाहवेज निवासी देवबंद सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया है।