अमेरिका के स्कूलों में गोलाबारी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। नई घटना में वर्जीनिया शहर के एक स्कूल में 6 वर्षीय बच्चे ने क्लास रूम में शिक्षिका पर गोली दाग दी। गोलाबारी में घायल शिक्षिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने क्लास में फायरिंग करने वाले बच्चे को हिरासत में ले लिया है। फायरिंग की इस घटना में किसी अन्य के घायल होने की खबर नहीं है।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोलाबारी की घटना वर्जीनिया के न्यूपोर्ट न्यूज इलाके में स्थित रिचनेक एलीमेंट्री स्कूल की बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पहली कक्षा में पढ़ने वाले एक 6 वर्षीय बच्चे ने बीते शुक्रवार (6 जनवरी, 2023) की दोपहर एक शिक्षिका पर फायर झोंक दिया। स्कूल में गोली चलने की खबर से हड़कंप मच गया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
Breaking: A teacher was shot inside Richneck Elementary School this afternoon in Newport News, Virginia.
No students were hurt, and the suspect is in custody, officials said.
No word yet on the teacher’s condition.
Here’s a look at the scene from my colleagues on the ground. pic.twitter.com/U9GcaYBKVo
— John Cowley IV (@JohnCowleyIV) January 6, 2023
न्यूपोर्ट न्यूज पुलिस विभाग के चीफ के अनुसार, आरोपित बच्चे और 30 वर्षीय की शिक्षिका के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बीच बच्चे ने शिक्षिका पर एक राउंड फायर झोंक दिया। पुलिस को मामले की प्रारंभिक जांच के दौरान घटना में कोई अन्य छात्र शामिल नहीं मिला। पुलिस अब ये जानकारी जुटा रही है, कि आखिर 6 साल के बच्चे के पास पिस्तौल आई कहाँ से और किन परिस्थितियों में छात्र ने गोली चलाई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कूल का स्टाफ गोलाबारी की घटना से सदमें में हैं। स्कूल प्रशासन ने कहा, कि हम स्कूल स्टाफ और बच्चों के मानसिक हालात को सामान्य होने के लिए कुछ समय देना चाहते हैं। स्कूल प्रशासन का कहना है, कि हमें अपने युवाओं के हाथों से बंदूकें दूर रखने की जरूरत है। हमें बच्चों को शिक्षित करने और उन्हें सुरक्षित रखने की जरूरत है। हमें अमेरिका के गन कल्चर को बदलने की जरूरत है।