सुप्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज का अमेरिका ने वीजा खारिज कर दिया है। हालांकि दूतावास ने वीजा खारिज करने के स्पष्ट कारण नहीं बताये है। अरुण योगीराज को विश्व कन्नड़ सम्मेलन में शामिल होना था। यह कार्यक्रम 30 अगस्त से 1 सितंबर के बीच वर्जीनिया के रिचमंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होना है। अमेरिका द्वारा वीजा देने से इंकार किये जाने के बाद कार्यक्रम के आयोजकों को झटका लगा है।
मूर्तिकार अरुण योगीराज के पारिवारिक सूत्रों ने रिपब्लिक कन्नड़ को इस खबर की पुष्टि की है। अरुण योगीराज का अमेरिका का वीजा रिजेक्ट होने के बाद उनके परिजनों ने नाराजगी व्यक्त की है। परिजनों का कहना है, कि मूर्तिकार अरुण योगीराज का वीजा खारिज किया जाना अप्रत्याशित है, क्योंकि सभी व्यवस्थाएँ पहले से ही मौजूद थी। उनका एकमात्र उद्देश्य कार्यक्रम में सम्मिलित होना और तुरंत स्वदेश लौटना था।
#EXCLUSIVE : US denies visa to Ayodhya Ram Lalla sculptor Arun Yogiraj
No reason has been cited by the US for the rejection of visa application.
.
.
.#RamLalla #AyodhyaRamLalla #ArunYogiraj #RepublicExclusive #Breaking pic.twitter.com/p0hQthEhiU— Republic (@republic) August 14, 2024
अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में स्थापित रामलला की मूर्ति बनाकर सम्पूर्ण विश्व को अचंभित कर देने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज भी इस यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि अयोध्या के बेहद व्यस्त कार्यक्रम के बाद उनकी ये संभवतः पहली विदेश यात्रा होती। बता दें, कि विश्व कन्नड़ सम्मेलन को वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अमेरिका समेत दुनिया के अन्य जगहों में रहने वाले समुदाय के सदस्यों को एक स्थान पर लाना है।