अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे कथित विरोध के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पत्रकारों से वार्ता के दौरान सीएम धामी ने कहा, कि युवाओं के लिए सेना में जाने का यह सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा, कि इस योजना का सभी युवाओं को लाभ उठाना चाहिए। राष्ट्र को योद्धा देने में उत्तराखंड राज्य सदैव आगे रहा है। सीएम धामी ने कहा, कि सरकारी विभागों की भर्तियों में अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा पुलिस, आपदा प्रबंधन, चारधाम प्रबंधन इत्यादि अन्य विभागो में भी अग्निवीरों को वरीयता दी जाएगी।
मैं राज्य के सभी युवाओं को आश्वत करता हूं की प्रदेश के जो भी युवा अग्निवीर के रूप में राष्ट्र सेवा करेंगे उन सभी को मां भारती की सेवा के उपरांत @uttarakhandcops, आपदा प्रबंधन, उपनल व अन्य संबंधित सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी, आप सभी किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों से दूर रहें। pic.twitter.com/wEOJWtfeye
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 16, 2022
मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया को जानकारी दी, कि सेना में चार साल की सेवा के बाद युवाओं को भविष्य के लिए अन्य अवसर प्रदान किये जाएंगे। चार साल की नौकरी के बाद सेवा निधि पैकेज भी दिया जायेगा। सीएम धामी ने कहा, कि केंद्र सरकार की इस योजना से बेरोजगारों का सेना में भर्ती होने का सपना पूरा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा, कि यह बेहद गर्व की बात है, कि उत्तराखंड राज्य से भारी संख्या में युवा सेना के तीनों अंगों समेत पैरा मिलिट्री फोर्स में तैनात है। उन्होंने कहा, कि उत्तराखंड के युवा राष्ट्र की सेवा में जुटे हुए है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि उत्तराखण्ड के युवाओं का सदैव सेना के प्रति विशेष लगाव रहा है। अग्निपथ योजना के ऐलान के बाद मुझे राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से युवाओं के संदेश प्राप्त हो रहे है, उन्होंने इस ऐतिहासिक निर्णय हेतु देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया है। सीएम धामी ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा युवाओं को रोजगार देने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे है, जहाँ एक तरफ आगामी 18 महीनों में 10 लाख नौकरियां देने का अभूतपूर्व निर्णय लिया गया है, वहीं अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीरो को नियुक्त किए जाने का निर्णय ऐतिहासिक है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा युवाओं को रोजगार देने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जहाँ एक तरफ आगामी 18 महीनों में 10 लाख नौकरियां देने का अभूतपूर्व निर्णय लिया गया है वहीं अग्निपथ योजना के तहत सेना में #Agniveers को नियुक्त किए जाने का निर्णय ऐतिहासिक है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 16, 2022
सीएम धामी ने कहा, कि मुझे पूर्ण विश्वास है, कि आने वाले वक्त में हमारे अग्निवीर, पराक्रम के परचम को और अधिक गौरव के साथ लहराएंगे। हमने तय किया है, कि अग्निपथ के अंतर्गत सेवा के उपरांत अग्निवीरो को राज्य सरकार से सम्बंधित सेवाओं में प्राथमिकता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा, कि मैं राज्य के प्रत्येक युवा को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ और अपेक्षा करता हूँ, कि वो अग्निवीर बन राष्ट्र व राज्य का नाम रोशन करेंगे। सीएम धामी ने कहा, कि युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु हमारी सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और हम इस दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेंगे।