
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट शोएब मलिक ने रचाया तीसरा निकाह
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने तीसरी बार निकाह रचा लिया है। इस बार शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद को अपनी नई बेगम चुना है। शोएब मलिक ने सना जावेद के साथ निकाह की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। बता दें, शोएब मलिक ने दूसरी शादी भारत की टेनिस खिलाड़ी रही सानिया मिर्जा के साथ की थी।
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब ने जिस सना जावेद से निकाह किया है, वो भी तलाकशुदा है। पाकिस्तान की लोकप्रिय अभिनेत्री बताई जा रही सना जावेद ने 2020 में उमैर जसवाल के साथ शादी की थी, लेकिन जल्द ही मीडिया में खबरें आने लगी, कि इस दंपति के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है। बाद में दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक-दूसरे की तस्वीरें भी डिलीट कर दी थी और फिर खबर आई कि दोनों के बीच तलाक हो चुका है।
हाल ही में सानिया मिर्जा ने भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, कि शादी कठिन है, तलाक कठिन है, अपना कठिन चुनें। उन्होंने लिखा था, कि जिंदगी कभी आसान नहीं रहती। उन्होंने भी शोएब मलिक के साथ वाली तस्वीरें डिलीट कर दी थी। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, सानिया मिर्जा ने 2022 के अंत में शोएब मलिक से अलग होने के बाद तलाक के लिए अर्जी दी थी।
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी कर ली है।
(तस्वीरें: शोएब मलिक का 'एक्स' अकाउंट) pic.twitter.com/B7XyVw4B7S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
जियो न्यूज के अनुसार, सानिया मिर्जा शोएब मलिक के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स से तंग आ चुकी थी। शुरुआत में उन्होंने इस मामले को घरेलू स्तर पर सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन शौहर की बेवफाई से वह खुश नहीं थी। शोएब मलिक का नाम कई महिलाओं से जुड़ने के बाद, तो सानिया ने तलाक की अर्जी दे डाली। हालांकि, उन खबरों में यह नहीं बताया गया, कि सानिया ने अर्जी कहां दी और उस पर फैसला अभी आया या नहीं।
सूत्रों ने आगे दावा किया, कि दोनों खिलाड़ियों के परिजन वैवाहिक मसलो को सुलझाने में मदद करने के लिए 2022 के अंत तक दुबई गए थे, क्योंकि शोएब का परिवार तलाक के पक्ष में नहीं था। पाकिस्तानी सीरियल में काम करने वाली सना जावेद पर जूनियरों और मेकअप आर्टिस्ट्स के साथ सेट पर दुर्व्यवहार करने के आरोप लग चुके हैं, तब शोएब मलिक ने उनका समर्थन किया था। बता दें, कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का इझान नाम का एक बेटा भी है, जिसका जन्म 2018 में हुआ था।