महाराष्ट्र में बढ़ते राजनितिक संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के नागरिको को संबोधित करते हुए कहा, कि यदि बागी विधायक उनसे यह कहते है, कि वह उन्हें (उद्धव ठाकरे) सीएम के तौर पर नहीं देखना चाहते है, तो वह अपना मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के लिए तैयार है। उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइक के जरिये कहा, बागी विधायक सूरत और अन्य जगहों से बयान क्यों दे रहे है? उन्हें मेरे समक्ष आकर कहना चाहिए, कि मैं मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष के पदों को सँभालने में सक्षम नहीं हूँ।
If you (MLAs) say, then I am ready to leave the CM post. It's not about numbers but how many are against me. I will leave if even one person or MLA is against me. It's very shameful for me if even a single MLA is against me: Maharashtra CM Uddhav Thackeray pic.twitter.com/RRWuUVHzj2
— ANI (@ANI) June 22, 2022
उल्लेखनीय है, कि महाराष्ट्र में सत्ता बचाने की जंग में शिवसेना अपने सियासी जीवन के सबसे बड़े संकट में घिर गई है। उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव आकर इमोशनल कार्ड खेलते हुए फेसबुक लाइव आकर कहा, कि यदि मैं अपने पद से इस्तीफा दे देता हूँ, और शिवसेना का कोई अन्य सदस्य मेरे बाद मुख्यमंत्री बनता है, तो मुझे बेहद खुशी होगी। उद्धव ठाकरे ने कहा, अगर एकनाथ शिंदे आकर यह बोल दें, तो मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए तैयार हूँ। सब लोगों ने मेरा समर्थन किया, लेकिन अपने ही लोगों ने मेरा समर्थन नहीं किया।
वहीं महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घमासान के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री आवास को छोड़ कर मातोश्री जा रहे है। इस ताजा घटनाक्रम ने महाराष्ट्र में सरकार की स्थिरता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। न्यूज एजेंसी ANI के एक वीडियो में मुख्यमंत्री आवास से कर्मचारी को पैक बैग ले जाते हुए नजर आ रहा है।
#WATCH | Maharashtra CM Uddhav Thackeray leaves from Versha Bungalow in Mumbai. pic.twitter.com/50KgWLlAx0
— ANI (@ANI) June 22, 2022
गौरतलब है, कि उद्धव ठाकरे के फेसबुक लाइव के जरिये संबोधन के कुछ देर बाद ही गुवाहाटी में मौजूद एकनाथ शिंदे ने भी महाराष्ट्र में जारी सत्ता संघर्ष को लेकर जारी खींचतान पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा, कि शिवसेना को एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन तोड़ना होगा। इस राजनीतिक संकट के बीच गुवाहाटी के होटल से एकनाथ शिंदे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे अपने समर्थक विधायकों से बात कर रहे है, और एक कागज पर कुछ लिख रहे है।
असम के गुवाहाटी के एक होटल में चार और बागी विधायक पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2022
वहीं आज शाम को ही महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बीच अहम बैठक हुई है। इस मुलाकात के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, कि दोनों प्रमुख नेताओं के बीच मुलाकात में बागी नेता एकनाथ शिंदे को राज्य का मुख्यमंत्री बनाये जाने पर विचार हुआ है। बैठक के दौरान इस बात पर भी चर्चा हुई, कि किस तरह बागी नेता एकनाथ शिंदे के विद्रोह को शांत किया जाए। है। इसके बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भी अपने एक बयान में कहा, कि उन्हें शिंदे को समर्थन करने में परेशानी नहीं है, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे जो भी निर्णय करेंगे, वे उसका समर्थन करेंगे।