केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बीते रविवार (23 अप्रैल 2023) को तेलंगाना में कहा, कि तेलंगाना में के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और वर्तमान सरकार को हटाए जाने तक भाजपा की यह लड़ाई नहीं रुकेगी। अमित शाह ने वादा किया, कि यदि भाजपा की सरकार राज्य में आई, तो ‘मुस्लिम कोटा’ खत्म होगा। बता दें, इस साल के आखिर में तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने है।
चेवेल्ला में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीआरएस सरकार द्वारा प्रदेश में लागू किए गए ऐसे आरक्षणों को ‘असंवैधानिक’ बताया। उन्होंने कहा, कि अगर भाजपा राज्य में आई तो हैदराबाद के परेड ग्राउंड में तेलंगाना स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम शैक्षणिक संस्थानों से मुस्लिम आरक्षण खत्म करेंगे। ये आरक्षण दलित, जनजातीय और पिछड़े वर्गों का है। हम सुनिश्चित करेंगे, कि इसका लाभ उनको ही हो।”
उल्लेखनीय है, कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह घोषणा उस समय में की है, जब तेलंगाना की केसीआर सरकार मुस्लिम कोटा चार फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी तक कर चुकी है। सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, कि पिछले आठ-नौ वर्षो से राज्य में भ्रष्ट सरकार चला रही बीआरएस की तेलंगाना में उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। उन्होंने दावा किया, कि तेलंगाना में भाजपा सरकार बनाने जा रही है और उसके बाद भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे पंहुचा दिया जायेगा।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर चुटकी लेते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, कि फिलहाल प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है। इसलिए वो सपने न देंखे। उन्होंने ओवैसी और केसीआर पर निशाना साधते हुए कहा, कि केसीआर ने अपनी केसीआर की पार्टी की स्टीयरिंग ओवैसी को दे रखी है। उसी के कारण वो तेलंगाना में स्वतंत्रता दिवस को भी नहीं मनाते है।
उन्होंने आरोप लगाया, कि तेलंगाना में पुलिस और प्रशासन का पूरी तरह से राजनीतिकरण कर दिया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाए जमीनी स्तर तक नहीं पहुंच रही है।