महाराष्ट्र के अमरावती में हुई केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब तक इस मामले में इरफान खान समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार चुकी है। इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड इरफान खान को बताया जा रहा है। इरफान खान एक एनजीओ चलाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर केमिस्ट की हत्या करने का निर्देश इरफान ने ही दिया था, और उसी ने हत्या की पूरी साजिश रची थी।
Umesh Kolhe murder case | The earlier six accused have been identified as Mudassir Ahmad, age 22; Shah Rukh Pathan, 25; Abdul Thoufique, 24; Shoaib Khan, 22; Atib Rashid, 22 and Yusufkan Bahadur Khan, 44
— ANI (@ANI) July 2, 2022
जानकारी के लिए बता दें, उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के पूर्व कथिततौर पर नुपूर शर्मा का समर्थन करने पर अमरावती में एक और जघन्य हत्या को अंजाम दिया गया था। अमरावती में 54 वर्षीय केमिस्ट उमेश कोल्हे को 21 जून की देर रात गला रेत कर जान से मार दिया गया था। केंद्रीय मंत्रालय ने अब केमिस्ट की हत्या की जाँच राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय कार्यालय ने ट्विटर पर इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया, “गृह मंत्रालय ने बीते 21 जून को महाराष्ट्र के अमरावती में हुई केमिस्ट उमेश कोल्हे की निर्मम हत्या की जाँच NIA को सौंप दी है। हत्या के पीछे का षड्यंत्र, विदेशी साजिश और संगठनों की मिलीभगत पर गहनता से जाँच की जाएगी।
MHA has handed over the investigation of the case relating to the barbaric killing of Shri Umesh Kolhe in Amravati Maharashtra on 21st June to NIA.
The conspiracy behind the killing, involvement of organisations and international linkages would be thoroughly investigated.
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) July 2, 2022
मेडिकल स्टोर चलाने वाले केमिस्ट उमेश कोल्हे की निर्मम हत्या के मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में आरोपित शाहरुख और मुदस्सिर रेकी करते नजर आये थे। बता दें, महाराष्ट्र में केमिस्ट उमेश कोल्हे की नृशंस हत्या तब हुई, जब उसने फेसबुक पर नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट लिखा था। मृतक उमेश कोल्हे ने नुपूर शर्मा से संबंधित एक पोस्ट को ऐसे ग्रुप में शेयर किया था, जिसमें मुस्लिम भी थे। इसके बाद उन्हें फोन पर लगातार धमकियाँ आने लगी और 21 जून को गला रेत कर उनकी हत्या को कर दी गई।
On June 21 night, while my brother was enroute to his home after shutting his shop, some people attacked him & he was stabbed with a knife. When I reached there, he was already dead: Mahesh Kolhe, brother of Umesh Kolhe who was murdered in Amravati, Maharashtra pic.twitter.com/cNISdFqGGr
— ANI (@ANI) July 2, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना 21 जून की रात 10:30 की बताई जा रही है। मेडिकल स्टोर बंद करने के बाद उमेश कोल्हे अपने स्कूटर से घर जा रहे थे। इस दौरान दूसरे वाहन में उनके बेटा-बहू भी साथ-साथ चल रहे थे। इसी बीच जब ये लोग महिला कॉलेज गेट के नजदीक पहुँचे, तभी दो स्कूटर सवार हमलावरों में से एक ने उमेश को रोककर उनकी गर्दन पर धारधार हथियार से हमला कर गला रेतकर फरार हो गए। अचानक हुए हमले से उमेश वहीं सड़क पर गिर पड़े और थोड़ी देर में पूरी सड़क खून से सन गई। इसके बाद उनका बेटा तत्काल उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उमेश दम तोड़ चुके थे।