डेयरी प्रोडेक्ट मक्खन, दूध, पनीर और आइसक्रीम जैसे उत्पाद बनाने वाली अमूल (Amul) ने अब किराना मार्केट में प्रवेश करने की योजना बनाई है। हालांकि अभी अमूल की योजना सिर्फ ऑर्गेनिक फूड प्रोडक्ट श्रेणी में ही रहने का है। इसके लिए अमूल की कंपनी ने अपने ब्रांड के अंतर्गत ही ऑर्गेनिक आटा लॉन्च (Amul Organic Atta Launch) किया है। खबरों के अनुसार, शीघ्र ही अमूल इस सेगमेंट में अन्य कई उत्पाद भी बाजार में उतारेगी।
जीसीएमएमएफ (गुजरात को-ओपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड) ने बताया, कि इस सेगमेंट के अंतर्गत पहला प्रोडक्ट ‘अमूल ऑर्गेनिक होल व्हीट आटा’ है। अमूल ने ऑर्गेनिक आटे को दो पैकेजिंग के साथ उतारा है। इसके एक किलोग्राम पैकेट की कीमत 60 रुपये और 5 किलोग्राम पैकट की कीमत 290 रुपये रखी है। अमूल आने वाले समय में तुअर दाल, चना दाल, मूंग दाल और बासमती चावल जैसे अन्य उत्पाद भी बाजार में उतारेगी।
अमूल कंपनी जैविक कृषि करने वाले किसानों को बाजार में बढ़ावा देने के अलावा राष्ट्र में पांच स्थानों पर ऑर्गेनिक जांच प्रयोगशालाएं भी स्थापित करेगी। इस प्रकार की पहली प्रयोगशाला अहमदाबाद में ‘अमूल फेड डेयरी’ में निर्माणाधीन है। बात दें, अमूल एशिया महाद्वीप के सुपर ब्रांड में शामिल है। अमूल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी, कि गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की सलाह पर कंपनी ने अमूल ऑर्गेनिक गेहूं आटा लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी किसानों को बेहद कम कीमत में परीक्षण सुविधा प्रदान करने के लिए देशभर में 5 जैविक परीक्षण प्रयोगशालाएं भी स्थापित कर रहा है।
On advice of Shri @amitshah, HM & Co-op Minister #Amul launched its 1st organic product, Amul Organic Wheat Atta by Chairman – Amul Dairy, Sh Ramsinh and BOD. Amul is also setting up 5 organic testing labs to provide affordable testing for farmers. @PMOIndia @CMOGuj @rssamul pic.twitter.com/hpKLJGRGkY
— Amul.coop (@Amul_Coop) May 28, 2022
उल्लेखनीय है, कि अमूल हिंदुस्तान का एक दुग्ध सहकारी आन्दोलन है, जिसका मुख्यालय आणंद (गुजरात) में स्थित है। अमूल ब्रान्ड गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड नाम की सहकारी संस्था के प्रबन्धन द्वारा संचालित किया जाता है।