राजस्थान के भिवाड़ी में पति और बच्चों को छोड़कर अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई अंजू उर्फ फातिमा ने जल्द भारत लौटने की बात कहते हुए कहा है, कि वह भारत वापस आना चाहती है। साथ ही वह खुद को दुखी भी बता रही है। दरअसल बीबीसी पाकिस्तान से बातचीत में अंजू ने कहा है, कि वह इस समय पाकिस्तान में खुश है। उसका बहुत ख्याल रखा जा रहा है, लेकिन उसका दिल एक बार भारत जाने और बच्चों से मिलने का कर रहा है।
बीबीसी पाकिस्तान की रिपोर्ट्स के अनुसार, अंजू से फातिमा बनी महिला ने कहा, कि वो अपने बच्चों के लिए फिक्रमंद और परेशान है। अंजू ने कहा, “मैं जाना (भारत) चाहती हूँ और एक बार बच्चों से मिलना चाहती हूँ। मैं उन्हें दिन-रात याद कर रही हूँ। मैं अपने बच्चों से मिलना चाहती हूँ और फिर उसके बाद आगे का फैसला उसी समय करना चाहती हूँ।”
उसने बताया, कि वह पाकिस्तान किसी और योजना के साथ आई थी। लेकिन जो सोचा था, उसकी जगह यहाँ कुछ और हो गया। अंजू ने बताया, “कुछ न कुछ हमसे भी मिस्टेक हो गई, क्योंकि यहाँ जो कुछ हुआ है, उसकी वजह से वहाँ (भारत में) मेरी फैमिली को बहुत जलील किया गया है। यह सब मेरी वजह से हुआ है, जिसके कारण मैं बहुत दुखी हूँ, और दूसरी बात इस घटनाक्रम के बाद मेरे लिए मेरे बच्चों के मन में क्या इमेज बनी होगी।”
उसने कहा, “मैं वहाँ (भारत) जाकर सबका सामना करना चाहती है। सब बताना चाहती हूँ। मैं मीडिया को भी जवाब देना चाहती हूँ। मेरे पास उनके सभी सवालों के जवाब है। मैं उन्हें बताऊँगी, कि मेरे साथ कोई जबरदस्ती नहीं की गई है। मुझे बहुत अच्छे से रखा गया। यह सब कुछ मेरा अपना निर्णय था। बस मैं मीडिया के प्रेशर से जल्दी वापस नहीं आ पाई हूँ।”
बता दें, वर्ष 2020 में फेसबुक के जरिए अंजू की जान-पहचान पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दीर बाला क्षेत्र में रहने वाले नसरुल्लाह से हुई थी। 21 जुलाई 2023 को जयपुर जाने की बात बोल कर अंजू भिवाड़ी से निकल कर बाघा बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुँच गई। उसके पास पासपोर्ट और पाकिस्तान जाने का वैध वीजा था, इसलिए उसे बॉर्डर पार करने में कोई परेशानी नहीं हुई। पहले अंजू ने दावा किया था, कि वह एक शादी में शामिल होने के लिए पाकिस्तान आई है और नसरुल्लाह के घर पर रुकी है, लेकिन बाद में उसके मुस्लिम बन नसरुल्लाह से निकाह करने की खबरें पाक मीडिया में आई थी।