नब्बे और अस्सी के दशक में मुंबई फिल्म जगत (बॉलीवुड) के फिल्म निर्माता हॉलीवुड की फिल्में कॉपी करके बना लेते थे। इसके बाद रीमेक फिल्मो का दौर आया, और अब बॉलीवुड के फिल्म मेकर पुरानी अलग – अलग फिल्मो से उनके सीन उठाकर एक नई फिल्म बनाने का दावा कर रहे है। हालाँकि “ये पब्लिक है, और ये सब जानती है”।
इस नए चलन का ताजा उदाहरण हाल ही में रिलीज ‘सत्यमेव जयते’ पार्ट – 2 फिल्म में देखने को मिला था, जिसमें बॉलीवुड की पुरानी फिल्मो के सीन्स को यूज करके उसे 2021 की फिल्म में इस्तेमाल किया गया। इसी प्रकार का प्रयोग सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम’ Antim: The Final Truth में भी किया गया है।
सलमान खान और उनके बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म Antim: The Final Truth वैसे तो मराठी मूवी मुलशी पैटर्न (Mulshi Pattern) जैसी सफल फिल्म का रीमेक बताई जा रही है, लेकिन हिंदी में बनाते हुए इसके फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म में खूब सारे फॉर्मूले आजमाये।
अंतिम Antim: The Final Truth का निर्माण सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा के डूबते करियर को थामने के लिए किया गया है, इसलिए मूल फिल्म से अलग इस फिल्म में एक सिख पुलिस की भूमिका निभा रहे सलमान खान के किरदार को विस्तार दिया गया है।
अंतिम Antim: The Final Truthफिल्म की कहानी का सार यह है, कि ये कहानी एक किसान से शुरू होती है, जिसकी भूमि सिस्टम की भेंट चढ़ चुकी है। किसान के बेटे को सिस्टम समझ नहीं आता, तो वह उसके विरुद्ध आवाज बुलंद कर देता है।
अब अपने इलाके में हीरो बन चुके एंटी हीरो के साथ चेले चपाटो की पूरी टोली भी जम जाती है। हीरो के ग्लैमर में कोई कमी ना हो, इसलिए एक कम नामचीन अभिनेत्री महिमा मकवाना को फिल्म रखा गया है। जबकि सलमान खान इस फिल्म में एक सिख पुलिसवाले राजवीर सिंह की भूमिका निभा रहे हैं।
राहुल (आयुष शर्मा) के गरीब किसान पिता सत्या (सचिन खेडेकर) को जिन्हें भू-माफियाओं पीट रहे है, उन्हें बचाने के लिए दौड़ता है, और इस दौरान उसके हाथो खून हो जाता है। दरअसल भू-माफियाओं ने उसके खानदान की पुश्तैनी भूमि पर कब्जा कर लिया है।
इसके बाद राहुल एक खतरनाक गैंगस्टर के रूप में बदल जाता है। इस बीच पुलिस इंस्पेक्टर राजवीर सिंह के रूप में सलमान खान फिल्म में प्रकट होते है, जिसका मकसद शहर में बढ़ते अपराध को खत्म करना।
फिल्म के मुख्य नायक आयुष शर्मा है, लेकिन अपने बहनोई की दूसरी फिल्म के लिए सिनेमाघरों तक दर्शक लाने का जिम्मा सलमान खान ने अपने कंधे पर उठाया है। फिल्म में अस्सी के दशक में फिल्माए जाने वाले सीन जैसे मारधाड़, किसान, बिल्डर, गुंडे, पुलिस, गाना बजाना और आखिर नायक की जीत बस ये सब ही दिखाया गया है।
Review #AntimTheFinalTruth
⭐⭐⭐/5
Good :
Story, Dialogues, background score, raw action, leads powerful performance, Intensity, Good Message.Bad:
Predictable, Overstretched, Some Foolish scene, Weak climax , fail in emotional connect.One time watch.#SalmanKhan #Aayush pic.twitter.com/YXBK8TOzxM
— Prashant Pandey (@tweet2prashant) November 26, 2021
महेश मांजरेकर ने ‘वास्तव’ फिल्म की साधारण इंसान से डॉन बनाने की कहानी को इस फिल्म में भी दोहराया है। इसके अलावा अंतिम Antim: The Final Truth फिल्म जैकी श्रॉफ की ‘गर्दिश’ फिल्म से भी प्रेरित लगती है। फिल्म का स्क्रीनप्ले भी बेहद लचर है।
Antim: The Final Truthफिल्म में खूब सारे फॉर्मूले डालकर फिल्म के निर्देशक महेश मांजरेकर ने कुछ नया बनाने की कोशिश की थी, लेकिन फिलहाल वो अपनी इस कोशिश में कामयाब होते नहीं दिख रहे है। हिट फिल्म बनाने के चक्कर में महेश मांजरेकर ने एक अच्छी कहानी पर औसत फिल्म बनाई है।
When you're ALONE in the theatre for a 10am show. #AntimTheFinalTruth #Antim pic.twitter.com/HmmpjtLxr2
— Monika Rawal (@monikarawal) November 26, 2021
महेश मांजरेकर और सलमान खान ने इससे पहले ‘वॉन्टेड’, ‘रेडी’, ‘दबंग’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘जय हो’ और ‘दबंग 3’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है। वहीं सलमान के जीजा आयुष शर्मा की ‘लवयात्री’ के बाद उनकी दूसरी फिल्म है, जिसमें वे एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे है।