सलमान खान का नाम बॉलीवुड के भीतर इतना बड़ा है, कि वो जिस भी फिल्म में काम करते है, वो फिल्म अँधेरे से उठकर लाइम लाइट में आ ही जाती है। आप सलमान को हेट करे, या लव, लेकिन आप सलमान खान को इगनोर नहीं कर सकते है। गौरतलब है, कि पिछले कुछ वक्त से सलमान खान की फिल्मे पॉपुलर तो है, लेकिन कोई भी फिल्म सुपरहिट की श्रेणी में नहीं आती है।
रेस – 3, दबंग – 3, राधे तमाम ऐसी फिल्में है, जिसमे सलमान खान कोई जलवा नहीं दिखा सकें। मुंबई फिल्म जगत में काम करने वाले कलाकारों को हमेशा लीक से हटकर अभिनय करने की इच्छा तो जरूर होती है, और एक अभिनेता के सामने हमेशा ये चैलेंज बना रहता है, कि वो किस प्रकार अपने अभिनय में विविधता लाये। हालाँकि ये धारणा बॉलीवुड के कुछ कलाकारों पर लागू नहीं होती है। सलमान खान अपने होम प्रोडक्शन की फिल्मो में वही डेढ़ दशक पुरानी वांटेड फिल्म के किरदार को लगातार रिपीट कर रहे है, जिसमें नवीनता का घोर आभाव है।
नई फिल्म Antim (the final truth) के ट्रेलर में सलमान खान एक सिख पुलिस अधिकारी का किरदार निभाते हुए दिख रहे है। इस फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान की पुरानी फिल्मों की तरह अभिनय से ज्यादा स्टारडम हावी है। वहीं फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे सलमान के बहनोई आयुष शर्मा अपनी लवरबॉय इमेज की छवि को तोड़ने का प्रयास कर रहे है। Antim (the final truth) मराठी फिल्म मूसली पैटर्न का हिंदी रीमेक है।
बहनोई के डूबते फिल्मी करियर को बचाने के लिए सलमान खान के होम प्रोडक्सन में बनी इस फिल्म के विलेन के किरदार में आयुष शर्मा कुछ स्थानों पर प्रभावित भी कर रहे है। वहीं सलमान खान उसी परंपरागत छवि की चाशनी में लिपटे हुए पुराने संवादों को इस फिल्म में भी दोहरा रहे है। सलमान खान ने अपनी फिल्मों में एक ही किरदार को इतना अधिक बार दोहरा लिया है, कि अब सिर्फ सलमान की फिल्मों के नाम चेंज होते है, लेकिन एक्टिंग वहीं पुराने तेवरों वाली।
फिलहाल फिल्म का निर्माण भव्य स्तर पर हुआ है, और इसके प्रचार प्रसार की कमान खुद सलमान खान ने थाम रखी है। फिल्म में भव्यता का विशेष ध्यान रखा गया है। फिल्म एक्शन से भरपूर लग रही है। हालाँकि संचार क्रांति के युग में आज दर्शको के सामने ढेरो विकल्प मौजूद है, जहां नये नए कंटेंट OTT प्लेट फॉर्म पर उपलब्ध है, ऐसे में ये देखना अभी बाकी है, कि सलमान खान अपनी नई फिल्म Antim (the final truth) में दर्शको के सामने क्या परोसते है।