‘अनुपमा’ और साराभाई वर्सेज साराभाई’ जैसे लोकप्रिय टीवी शो की अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने बुधवार (1 मई, 2024) को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, कि एक नागरिक के नाते ही सही, हम सबको इसमें सहभागिता देनी चाहिए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, कि महाकाल और माता रानी का आशीर्वाद है, कि वो अपनी कला के माध्यम से समाज के कई लोगों से मिलती हैं, बातचीत करती हैं, जब वो विकास का महायज्ञ देखती हैं, तो उन्हें लगता है, कि क्यों न वो भी इसमें सहभागी बनें। उन्होंने बताया, कि उन्हें विनोद तावड़े (भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव) का आशीर्वाद, अनिल बलूनी (भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी) का मार्गदर्शन और संजय मयूख (मीडिया सह-प्रमुख) की सहायता मिली।
#WATCH | Actress Rupali Ganguly joins BJP at the party headquarters in Delhi
She says, "…When I see this 'Mahayagya' of development, I feel that I should also take part in this…I need your blessings and support so that whatever I do, I do it right and good…'' pic.twitter.com/x7pT7oq0xB
— ANI (@ANI) May 1, 2024
लोकप्रिय अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने कहा, कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बताए मार्ग पर चलेंगी और किसी तरह देशसेवा में आगे बढ़ेंगी। उन्होंने कहा, कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में वो आगे बढ़ना चाहती हैं ताकि भाजपा के उन नेताओं को भी उन पर गर्व हो जो उन्हें पार्टी में लेकर आए हैं। रुपाली गांगुली ने इस दौरान लोगों का सहयोग माँगते हुए कहा, कि वो जो भी करें अच्छा करें यही कामना है, और गलत करने पर उन्हें बताया जाए, सही रास्ता दिखाया जाए।
रुपाली गांगुली ने आगे कहा, कि मैं यहां आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। पीएम नरेंद्र मोदी ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूँ। भाजपा बहुत अच्छा काम कर रही हूँ और इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुई हूँ। बता दें, कि 47 वर्षीय रुपाली गांगुली का जन्म महाराष्ट्र के एक बंगाली हिन्दू परिवार हुआ था। उन्होंने होटल मैनेजमेंट और थिएटर की पढ़ाई कर रखी है।
रुपाली फिलहाल ‘अनुपमा’ सीरियल से टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रही है। इंस्टाग्राम पर रुपाली को 2.9 मिलियन से भी अधिक लोग फॉलो करते है। रुपाली फिल्म निर्देशक अनिल गांगुली की बेटी हैं। बाल कलाकार के तौर पर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज 7 साल की उम्र से ही कर दी थी। उन्हें 2003 में टीवी धारावाहिक ‘संजीवनी: ए मेडिकल बून’ से पहचान मिली थी। उन्होंने ‘बिग बॉस’ के सीजन 1 में भी भाग लिया था।