मध्य प्रदेश के अनूपपुर इलाके से ज्योति मौर्य जैसा ही एक अन्य मामला सामने आया है। दरअसल क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने प्रशासन से अपनी पत्नी की बेवफाई की शिकायत की है। पीड़ित शख्स ने दावा किया है, कि उसने अपनी बीबी को पढ़ा-लिखा कर नर्स बनाया, लेकिन अब उसकी पत्नी उसके साथ रहने के लिए तैयार नहीं है। यह भी बताया जा रहा है, कि पीड़ित की बीवी ने अपनी जिंदगी में किसी अन्य के होने का उल्लेख करते हुए उसे अपने लिए कोई दूसरी देख लेने का सुझाव भी दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला बुधवार (9 अगस्त 2023) को सामने आया है। पीड़ित शख्स जोहन अनूपपुर जिले के गाँव पकरिहा का रहने वाला है। अपना दर्द बयान करते हुए जोहन ने बताया, कि उसने पहले से शादीशुदा मीनाक्षी से एक मंदिर में विवाह किया था। दरअसल मीनाक्षी अपनी पहली शादी के बाद ससुराल नहीं जाती थी, मायके में ही रहा करती थी। इसके बाद जोहन से मीनाक्षी ने शादी कर ली।
जोहन से शादी के लिए मीनाक्षी के परिजनों ने भी सहमति जता दी थी। अपनी दूसरी शादी के बाद मीनाक्षी एक बेटी की माँ भी बनीं। मीनाक्षी शिक्षित थी, इसलिए पति जोहन ने अपनी बीबी को सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद मीनाक्षी ने नर्स और पटवारी समेत अन्य सरकारी नौकरियों के आवेदन फॉर्म भरे।
पीड़ित शख्स ने दावा किया, कि उसने दो सालों तक पल्लेदारी और मजदूरी करके जो पैसे कमाए थे, उससे उसने अपनी पत्नी को पढ़ाया। इस दौरान जब पैसे कम पड़े, तो उन्होंने बीमे के बांड की राशि को भी तुड़वा दिया। इसी के साथ लगभग सवा लाख रुपए अलग-अलग लोगों से उधार भी लिए।
इसके बाद पत्नी की लगन और पति के अथक परिश्रम के परिणामस्वरूप मीनाक्षी का चयन नर्स के तौर एक अस्पताल में हो गया। पहली पोस्टिंग के तौर पर मीनाक्षी को खंडवा अस्पताल भेजा गया। यहाँ से वो कभी-कभार अपनी ससुराल के बजाय मायके आती थी। एक बार जब पति जोहन पत्नी मीनाक्षी से मिलने ससुराल गया और पत्नी से अपने घर चलने के लिए कहा, तो उसे जवाब मिला, “मेरी लाइफ में कोई आ गया है, तुम कोई दूसरी देख लो।”
पत्नी की ये बातें सुनकर पति अपनी 7 वर्षीया बेटी को साथ लेकर गुजरात चला गया। इसके कुछ दिनों बाद मीनाक्षी अपने भाई के साथ गुजरात पहुँची और अपनी बेटी को जबरन अपने साथ ले आई। पीड़ित पति का आरोप है, कि उसे जान से मार डालने की धमकी भी दी गई, और जाते-जाते मीनाक्षी ने अपने पति को यह भी बताया, कि उसने किसी व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपए लिए है और वो आगे उसके साथ ही रहेगी। फिलहाल वर्तमान में पीड़ित पति ने क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष अपनी पत्नी और बेटी को वापस पाने की गुहार लगा रहा है।