उमेश पाल हत्याकांड के 48वें दिन यूपी पुलिस ने प्रदेश के सबसे बड़े कुख्यात माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वारदात को अंजाम देने के बाद असद और गुलाम दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार और राजस्थान के ठिकानों पर छिप रहे थे। एसटीएफ कई बार असद और गुलाम के बेहद नजदीक पहुंच गई थी, लेकिन हर बार असद पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। बताया जा रहा है, कि गुरुवार को असद मध्य प्रदेश के रास्ते से झांसी में आया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, असद के झाँसी में होने की खबर यूपी एसटीएफ को लग गई। प्रयागराज यूनिट के प्रभारी नवेंदु सिंह और डिप्टी एसपी विमल की टीम ने गुरुवार को झांसी में अपराधियों को घेर लिया। कुख्यात माफिया के बेटे असद और उसके साथी गुलाम ने खुद को पुलिस से घिरा देखकर विदेशी पिस्टल और रिवाल्वर से लगभग 40 राउंड फायर किए। जिसके बाद एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में दोनों की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एसटीएफ के अनुसार, बदमाशों से विदेशी बंदूकें बरामद हुई है।
#WATCH | Asad and Ghulam, the main shooters in the Umesh Pal murder, were tracked down and killed in an encounter today. We had information that they possessed sophisticated foreign-made weapons: Amitabh Yash, ADG UP STF pic.twitter.com/TYwjIdnrdt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2023
कुख्यात माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर के बाद उमेश पाल के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया है। मृतक उमेश पाल की माँ ने एनकाउंटर की सूचना मिलने के बाद मीडिया से कहा, “न्याय करने के लिए मैं सीएम योगी के प्रति आभार प्रकट करती हूँ और अपील करती हूँ, कि ऐसे ही आगे भी हमें न्याय दिलाया जाए।” उन्होंने पुलिस एक्शन पर कहा- “ये मेरे बेटे को श्रद्धांजलि है।”
#WATCH | "This is a tribute to my son," says Shanti Devi, mother of slain lawyer Umesh Pal, on police encounter of former MP Atiq Ahmed's son Asad and his aide in Jhansi today pic.twitter.com/tCIYxDhOHl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2023
उमेश पाल हत्याकांड में लगभग डेढ़ महीने से फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री योगी ने यूपीएसटीएफ के साथ, यूपी डीजीपी, स्पेशल डीजी और पूरी पुलिस टीम की सराहना की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी मुख्यमंत्री योगी को दी। इस पूरे मामले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी को सौंप दी गई है।
बता दें,अतीक का तीसरे नंबर का बेटा असद अहमद लखनऊ से पूरी गिरोह का संचालन किया करता था। असद ने लखनऊ के नामी स्कूल से इसी साल 12वीं की परीक्षा पास की थी। उमेश पाल केस में असद द्वारा गोली चलाए जाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इसके बाद से ही असद पुलिस के निशाने पर था। असद अपने चाचा अशरफ का सबसे पसंदीदा भतीजा था। उसके चाचा अशरफ ने ही उसे बंदूक चलाना सिखाया था।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद सामने आई सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है, कि क्रेटा कार से एक युवा सदरी पहने हुए तेजी से निकलता है और बेखौफ कई राउंड गोली चलाना शुरू कर देता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनते ही अतीक अहमद कोर्ट रूम में फूट-फूटकर रोने लगा। अतीक खुद को नहीं संभाल पाया और जमीन पर बैठ गया। इस दौरान कोर्ट में मौजूद उसके भाई अशरफ ने अतीक को संभाला।