एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 62 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की टीम की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। ऐसे में टीम का पूरा दारोमदार कप्तान जो रूट के ऊपर था, हालाँकि उन्होंने निराशा किया है, लेकिन अपना विकेट गंवाने से पहले जो रूट ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
दरअसल एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट में तीसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (1544), सुनील गावस्कर (1555), सचिन तेंदुलकर (1562) और माइकल क्लार्क (1595) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है।
Joe Root is only the 4️⃣th player to score 1️⃣6️⃣0️⃣0️⃣+ Test runs in a calendar year ?
With 3️⃣ innings remaining for Root in 2021, can he overtake Mohammad Yousuf❓#Ashes #AUSvENG pic.twitter.com/vHMlvwvS7E
— CricWick (@CricWick) December 18, 2021
जो रूट ने दूसरे एशेज टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का 52वां अर्धशतक जड़ा, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका 15वां अर्धशतक था। इस प्रकार जो रूट ने बतौर कप्तान रहते हुए इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा 50 से अधिक का आंकड़ा बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने एलिस्टर कुक को पछाड़ते हुए ये स्थान हासिल किया है।
जो रूट ने अपनी पारी के दौरान इस कैलेंडर वर्ष में अपने 1600 टेस्ट रन पूरे किये है। इसके अलावा जो रूट ने एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को पीछे छोड़ा है। इस अर्धशतकीय पारी के बाद जो रूट के साल 2021 में कुल 1606 रन हो गए है। जिसमें छह शतक और तीन अर्धशतक शामिल है।