एशिया कप 2023 के सुपर-4 के मैच और खिताबी मुकाबला कोलंबो में खेला जाने वाला था, लेकिन कोलंबो में इन दिनों हो रही भीषण बारिश के चलते एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप के वेन्यू में परिवर्तन का निर्णय लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीलंका के कोलंबो में होने वाले फाइनल मैच समेत सुपर-4 स्टेज के सभी मुकाबलों को हम्बनटोटा में शिफ्ट कर दिया है। हालाँकि इससे पहले पल्लेकेल और दांबुला पर भी विचार किया गया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक कोलंबो में लगातार बारिश होने की संभावना जताई है। बताया जा रहा है, कि श्रीलंकाई शहर हम्बनटोटा दक्षिणी प्रांत में स्थित है। इस क्षेत्र को शुष्क क्षेत्र माना जाता है, जबकि कोलंबो में भारी बारिश हो रही है। वहीं पल्लेकेल और दांबुला में भी बारिश की आशंका बनी हुई है। इन हालातों के मद्देनजर अब एशिया कप का फाइनल मुकाबला भी हम्बनटोटा के मैदान पर 17 सितंबर को खेला जाएगा।
All remaining matches of the Asia Cup 2023 have been relocated from Colombo to Hambantota, Sri Lanka, to mitigate potential rain disruptions.
Read more: https://t.co/c3YaUWrc6H#NewsGuru #AsiaCup #colombo #rain pic.twitter.com/vaujq3YmoB
— News Guru (@newsgurupk) September 4, 2023
बता दें, कि भारत ने एशिया कप 2023 के अपने दूसरे मैच में नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका के पल्लेकल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 230 रन बनाए थे। बारिश के चलते मैच काफी देर तक रुका रहा। डकवर्थ लुईस नियम के तहत टीम इंडिया को 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य मिला था। इसके जवाब में भारत ने 20.1 ओवर में 10 विकेट से जीत हासिल की। कप्तान रोहित शर्मा 74 रन और शुभमन गिल 67 रन बनाकर नाबाद रहे।
Here's the updated points table after the completion of India and Nepal game in the Asia Cup 2023. pic.twitter.com/Mp8WID5zQk
— CricTracker (@Cricketracker) September 4, 2023
इस जीत के साथ टीम इंडिया सुपर फोर में पहुंच गई है। ग्रुप-ए से पाकिस्तान ने पहले स्थान पर और भारत ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर फोर के लिए क्वालिफाई किया है। सुपर फोर में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर 10 सितंबर को आमने-सामने भिड़ेंगे।