30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर करेगी। टीम इंडिया में चोट से उबर चुके श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को भी जगह दी गई है। गौरतलब है, कि दोनों खिलाड़ी एक लंबे वक्त बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। इसी बीच भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान कपिल देव ने श्रेयस अय्यर और राहुल की वापसी पर खुशी जताते हुए टीम इंडिया को अहम सुझाव भी दिए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल देव ने कहा है, कि वर्ल्ड कप से पहले प्रत्येक खिलाड़ी का टेस्ट लिया जाना चाहिए और एशिया कप किसी खिलाड़ी की फिटनेस का परीक्षण करने के लिए सर्वश्रेष्ठ मंच साबित हो सकता है। कपिल देव ने कहा, कि आर्दश रूप से हर खिलाड़ी का फिटनेस टेस्ट होना चाहिए। वर्ल्ड कप बहुत ही ज्यादा निकट है, लेकिन अभी तक आपने खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया है।
उन्होंने टीम इंडिया को आगाह करते हुए कहा, कि अगर वे सीधा वर्ल्ड कप में खेलते हैं और अगर चोटिल हो जाते है, तो फिर क्या होगा? पूरी टीम इसकी सजा भुगतेगी। कपिल देव ने कहा, कि एशिया कप में इन खिलाड़ियों को कम से कम बल्लेबाजी और गेंदबाजी का मौका तो मिलेगा। इससे इन्हें लय में लौटने का अवसर मिलेगा और उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। चोट से लौटने वाले खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिलना चाहिए और अगर वह फिट होते है, तो फिर उन्हें विश्व कप की टीम में चुना जाना चाहिए।
बता दें, एशिया कप 30 अगस्त को शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में और नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारत अपने पहले मुकाबले में दो सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा। भारत के साथ ग्रुप ए में पाकिस्तान और नेपाल की टीम भी है। वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें शामिल है। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-4 राउंड में पहुंचेंगी। वहां से दो टीमें सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।