पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में 1 विकेट से हराकर जीत दर्ज की है। टॉस हारकर मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 129 रन बनाकर पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 130 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 19.2 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 131 रन बना कर मैच जीत लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया की एशिया कप जीतने की उम्मीदें भी खत्म हो गई है।
उल्लेखनीय है, कि मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए अंतिम ओवर पर 11 रन कि जरुरत थी। पाकिस्तान के बल्लेबाज नसीम ने फजहलहक फारूकी की शुरुआती दो गेदों पर छक्का जड़कर मैच खत्म कर दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने इस मुकाबले को एक विकेट से जीत का एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, मुकाबले में हार के बाद अफगानिस्तान एशिया कप से बाहर हो गया है। अब भारत अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार को सिर्फ औपचारिक मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगा।
PAK vs AFG Asia Cup 2022: नसीम शाह के 2 छक्के से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर दर्ज की सनसनीखेज जीत, भारत का सफर हुआ खत्म, देखें Video https://t.co/jZ314wacnZ
— Daily News hunt 24 (@dailynewshunt24) September 7, 2022
गौरतलब है, कि भारतीय टीम अब गुरुवार 8 सितंबर को एशिया कप के सुपर-चार के अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को हरा भी देती है, तो भी वह सिर्फ दो अंकों तक ही पहुंच पाएगी। इसका अर्थ यह है, कि अंकतालिका में टीम इंडिया अब पाकिस्तान और श्रीलंका को किसी परिस्थिति में नहीं पछाड़ सकती है। अंकतालिका में श्रीलंका और पाकिस्तान के चार-चार अंक है।