उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में बाढ़ के दौरान गंगा नदी में नाव पर हुक्का और मांसाहार का सेवन करने का एक बेहद आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रयागराज पुलिस के अनुसार, आरोपितों की पहचान हस्सान अहमद और मोहम्मद आसिफ के तौर पर हुई है। बता दें, हुक्का और नॉनवेज का सेवन करने की हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद संत समाज ने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए कहा था, कि “मां गंगा को अपवित्र किया जा जा रहा है।”
प्रयागराज पुलिस ने अनुसार, कि बीते दिनों गंगा नदी के पास नॉनवेज और हुक्के का सेवन कर रहे कुछ लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद प्रयागराज पुलिस ने आईपीसी की धारा 153A, 295 के अंतर्गत थाना दारागंज में मामला दर्ज किया था। अब इसी मामले में जांच-पड़ताल के बाद हस्सान अहमद (30 वर्ष), मोहम्मद आसिफ (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है।
पवित्र गंगा नदी में नाव पर हुक्का व नानवेज पार्टी करने वाले 02 वांछित अभियुक्त #थाना_दारागंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार #UPPolice https://t.co/pspSrfE7gV pic.twitter.com/eQl9RYWwjh
— PRAYAGRAJ POLICE (@prayagraj_pol) September 3, 2022
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी प्राइवेट जॉब करते है। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया, कि वह मौजमस्ती करने के लिए संगम के किनारे नाव पर पार्टी करने पहुंचे थे। गौरतलब है, कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुई थी, वह हिंदू समाज के आस्था केंद्र नागवासुकी मंदिर के पास बनाया गया था। वीडियो में नाव में आठ लोग बैठे हुए नजर आ रहे थे। उसके आसपास अन्य कई और नौकाएँ भी थी। सभी नौकाओं में श्रद्धालु सवार थे। इन्हीं के बीच हस्सान अहमद वाली नाव पर नॉनवेज पकाया जा रहा था।
In UP's Prayagraj, a video of couple of men smoking Hookah and roasting chicken while picnicking on a boat has surfaced. A police probe is underway to ascertain the identity of people seen in the video. pic.twitter.com/Ev83MAiAEj
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) August 31, 2022
सोशल मीडिया में वायरल हो रही वीडियो से ऐसा अंदाजा लगाया गया, कि आरोपितों ने स्वयं ही वीडियो को बनाकर इसे वायरल किया है। प्रयागराज के एसएसपी शैलेश पांडेय ने 31 अगस्त 2022 को वीडियो में नजर आ रहे लोगों की पहचान के आदेश दिए थे। जाँच-पड़ताल के बाद बीती 1 सितंबर को कुल 8 आरोपितों को पुलिस ने नामजद किया। पुलिस के मामले पर संज्ञान लेने के बाद आरोपित फरार हो गए थे। पुलिस ने लगातार छापेमारी करके दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।