पाकिस्तान में दक्षिणी सिंध प्रांत के काशमोर इलाके में दशतगर्दो के एक गिरोह ने बीते रविवार को रॉकेट लॉन्चर से एक मंदिर और आसपास रहने वाले हिंदुओं के घरों को निशाना बनाया। अंधाधुन गोलाबारी और धमाकों की आवाज सुनकर मौके पर पुलिस भी पहुँची थी, लेकिन इससे पहले ही घटनास्थल से हमलवार फरार हो चुके थे। बता दें, पाकिस्तान में 24 घंटे के अंदर प्राचीन हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की यह दूसरी घटना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, (16 जुलाई, 2023) तड़के हमलवारों ने मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया। इसके बाद वहाँ बने हिंदुओं के घरों को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलीबारी की है। काशमोर-कंधकोट की एसएसपी इरफान सामू ने मीडिया को बताया, कि मंदिर पर हमला रविवार तड़के हुआ और पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही हमलावर भाग गए। पुलिस इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।
पुलिस ने बताया, कि हमले के समय मंदिर बंद था। यह बागड़ी समुदाय से संबंधित है और धार्मिक सेवा के लिए वर्ष में एक बार खुलता है। पुलिस के अनुमान के अनुसार, कि हमले में आठ या नौ हमलावर शामिल थे। इस हमले से हिंदू समाज दहशत में है। स्थानीय हिंदुओ का कहना है, कि दशतगर्दो ने मंदिर पर जिस रॉकेट लॉन्चर से हमला किया था, गनीमत रही, कि उसमें विस्फोट नहीं हुआ, इसलिए बड़ा हादसा टल गया।
A Hindu temple was attacked with rocket launchers in Sindh’s Kashmore region, Pakistan.
Assailants not only attacked the temple but also attacked adjoining homes belonging to the Hindu community. pic.twitter.com/qoyHXBrucO
— Anshul Saxena (@AskAnshul) July 16, 2023
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान में 150 वर्ष पुराने मारी माता मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया था। यह मंदिर कराची के सोल्जर बाजार में स्थित था। शनिवार (15 जुलाई, 2023) सुबह जब हिन्दू समाज के लोग उठे तो उन्होंने पाया कि मंदिर को ध्वस्त किया जा चुका है। शुक्रवार रात को यह घटना हुई। मंदिर ध्वस्त करने के दौरान इलाके की बिजली काट दी गई थी। मंदिर में हुई तोड़फोड़ के बाद अब केवल बाहर की दीवारें व मुख्य द्वार ही बचा है। मंदिर के भीतर की सारी संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया गया है।