कंगारू टीम को वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में लगातार दूसरी पराजय झेलनी पड़ी है। साउथ अफ्रीका ने गुरुवार (12 अक्टूबर 2023) को लखनऊ में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से हरा दिया है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 311 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवर में मात्र 177 रन बनाकर ढ़ेर हो गई।
लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी के मोर्चे पर संघर्ष करती हुई नजर आई। टीम के लिए मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 46 रन बनाये। बता दें, ऑस्ट्रेलिया को इस वर्ल्ड कप में इससे पहले मेजबान भारत ने उसे परास्त किया था। वहीं, साउथ अफ्रीका ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। उसने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 102 रनों से हराया था।
A HUGE performance and a HUGE victory for South Africa over Australia! 😤💪 pic.twitter.com/uH2Igm86Gg
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) October 12, 2023
मुकाबले में 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मिचेल मार्श (7) के आउट होने बाद ही लगातार विकेट गिरते रहे और ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम सिर्फ 65 के स्कोर तक पवेलियन लौट गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये डेविड वॉर्नर ने 13, स्टीव स्मिथ ने 19, जोश इंगलिस ने 5 और ग्लेन मैक्सवेल 3 रन का ही योगदान दे सके।
वहीं इससे पहले साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (Quinton De Kock) ने 90 गेंदों में छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया। क्विंटन डि कॉक 106 गेंदों पर 109 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के जड़े। इसके अलावा ऐडन मार्कराम ने 56 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड, कप्तान पैट कमिंस और एडम जम्पा को 1-1 विकेट मिला।