ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 32 साल की आयु में टेस्ट मैच में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने अपने पहले ही मैच में धमाल मचा दिया। मेलबर्न में खेले गए एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में स्कॉट बोलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में मात्र 7 रन देकर छह विकेट झटकने के साथ ही इतिहास रच दिया।
स्कॉट बोलैंड के धमाकेदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में मात्र 68 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। इस विराट विजय के कारण ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट मैच और एशेज सीरीज दोनों अपने नाम कर ली है। टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले स्कॉट बोलैंड ने अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में महज 21 गेंदों में छह विकेट झटके।
WHAT ON EARTH IS HAPPENING.
SCOTT BOLAND HAS SIX WICKETS IN 21 BALLS.#Ashes pic.twitter.com/gpNybum7x4
— 7Cricket (@7Cricket) December 28, 2021
स्कॉट बोलैंड ने पाँच विकेट लेने का यह अद्भुत कारनामा महज 19 गेंदों में किया। गेंदबाज बोलैंड ने सबसे कम गेंदों पर 6 विकेट लेकर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है। जानकारी के लिए बता दें, बोलैंड 144 वर्ष के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने वाले दूसरे आदिवासी पुरुष क्रिकेटर है।
स्कॉट बोलैंड से पूर्व ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के लिए एक पुरुष और दो महिला आदिवासी क्रिकेटर टेस्ट मैच खेल चुके है। फेथ थॉमस और वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की सदस्य ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर दूसरी आदिवासी महिला क्रिकेटर है, जबकि तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी टेस्ट खेलने वाले पहले आदिवासी पुरुष क्रिकेटर रह चुके है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कॉट बोलैंड पश्चिमी विक्टोरिया प्रांत के गुलीदजन जनजाति से संबंध रखते है। स्कॉट बोलैंड ने इस बात को स्वीकार किया, कि ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट मैच खेलने वाले दूसरे आदिवासी का दर्जा मिलना, उनके लिए बहुत अहमियत रखता है। 32 वर्ष की उम्र में टेस्ट मैच खेलने वाले स्कॉट बोलैंड ने कहा, कि वे अपने इलाके के आदिवासी बच्चों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करना चाहते है।
उल्लेखनीय है, कि स्कॉट बोलैंड ने वर्ष 2016 में अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में डेब्यू किया था। बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया की टीम से अब तक 14 वनडे और तीन टी – 20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले है। बोलैंड के नाम एकदिवसीय मैचों में 16 और टी – 20 मैचों में तीन विकेट दर्ज है। स्कॉट बोलैंड का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बेहद उम्दा रिकॉर्ड है। उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी की बदौलत लगभग 80 मैचों में 279 विकेट झटके है।