विश्व क्रिकेट इतिहास के शीर्षतम स्पिनरों में एक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेट गेंदबाज शेन वॉर्न का बीते शुक्रवार (4 मार्च 2022 ) को निधन हो गया। 52 वर्षीय शेन वॉर्न के आकस्मिक निधन का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। शेन वॉर्न के प्रबंधन ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया, कि थाईलैंड के कोह समुई में शेन वॉर्न अपने विला में अचेत पाए गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
BREAKING
Australia cricket legend, Shane Warne, dies of ‘suspected heart attack’, aged 52.
Details: https://t.co/Q83t5FWzTb pic.twitter.com/YtQkY8Ir8p
— Fox Cricket (@FoxCricket) March 4, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चिकित्सकों ने उन्हें होश में लाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए,और हार्ट अटैक पड़ने से उनका निधन हो गया। शेन वॉर्न के प्रबंधन ने एक बयान जारी करते हुए कहा, कि इस दुखद घड़ी में दिवंगत का परिवार लोगों से गोपनीयता की आशा रखता है, और उचित समय आने पर इसके विषय में विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। बता दें, कि ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट जगत के लिए पिछले 24 घंटों में यह दूसरा बड़ा झटका है। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर रॉड मार्श का दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार को निधन हो गया था।
मुरलीधरन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड
दुनिया के महानतम स्पिनर शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में वे 708 विकेट हासिल करने के साथ ही उनके नाम पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न ने वर्ष 1992 से 2007 तक 145 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 25.41 की गेंदबाज़ी के औसत से 708 विकेट लिये। श्रीलंका के गेंदबाज मुरलीधरन के नाम टेस्ट मैचों में 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। शेन वॉर्न ने अपने करियर में स्पिन गेंदबाजी से कई बेहतरीन कारनामे किए थे।
There will never be another like Shane Warne ✨
The man that transcended the game of cricket. pic.twitter.com/wPUNlfMZQM
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) March 4, 2022
उल्लेखनीय है, कि 1999 क्रिकेट विश्व कप की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनका अहम योगदान था,वहीं एशेज सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा 195 विकेट हासिल करने में कामयाबी हासिल की थी। क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली विज्डन ने शेन वॉर्न को 20वीं सदी के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स में चयनित किया था। 2013 में उन्हें आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।