दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai ) की पाकिस्तानी इकाई के सोशल मीडिया अकाउंट पर कश्मीर की आजादी से जुड़े विवादित पोस्ट के वायरल होने के बाद भारतीयों द्वारा कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #BoycottHyundai ट्रेंड होने के बाद अब भारत की हुंडई कंपनी ने अपना एक बयान जारी किया है।
हुंडई ने बयान जारी करते हुए कहा, कि कंपनी भारतीय बाजार के लिए पिछले 25 सालों से प्रतिबद्ध है, और भारतीय राष्ट्रवाद के सम्मान के साथ कंपनी मजबूती से खड़ी है। हुंडई ने अपने बयान में कहा, कि सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट उनकी सेवा को ठेस पहुँचाने वाले है। हुंडई ने कहा, कि भारत उनका दूसरा घर है और किसी भी असंवेदनशील टिप्पणी के लिए उनकी जीरो टॉलरेंस नीति है, और वे इसकी निंदा करते है। हालाँकि कंपनी ने पाकिस्तानी हुंडई पर कड़ा एक्शन लेने की कोई बात अपनी पोस्ट में नहीं कही है।
Official Statement from Hyundai Motor India Ltd.#Hyundai #HyundaiIndia pic.twitter.com/dDsdFXbaOd
— Hyundai India (@HyundaiIndia) February 6, 2022
उल्लेखनीय है, कि बीते 5 फरवरी को हुंडई की पाकिस्तानी इकाई ने भारतीय क्षेत्र कश्मीर को लेकर विवादित ट्वीट किया था। इस विवादित ट्वीट को लेकर भारत की ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई इंडिया (Hyundai Motor India) की मंशा पर कई सवाल उठाये गए थे और सोशल मीडिया पर देखते ही देखते #BoycottHyundai ट्रेंड होने लगा था। इसके बाद बहुत लताड़े जाने के बाद हुंडई ने अपना औपचारिक बयान जारी किया। हालाँकि सोशल मीडिया पर यूजर्स कंपनी के इस बयान से संतुष्ट नहीं है, और लोगों का आरोप है, कि हुंडई कंपनी अपने सबसे बड़े बाजार के ग्राहकों की आँखों में धूल झोंकने का प्रयास कर रही है।
Cars Sold by Hyundai Motors in 2021
India – 505,000
Pakistan – 8000Yet @Hyundai_Global chose to needle India via its Pakistani Handle. Either they are very stupid and lack business sense or they have hired a very incompetent PR team which led to #BoycottHyundai disaster pic.twitter.com/jProIRNqYi
— Rishi Bagree (@rishibagree) February 6, 2022