अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए जन-जन की भागीदारी के लिए विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा समर्पण निधि अभियान को प्रारम्भ हुए अभी चार दिन भी नहीं बीते है, कि तक़रीबन दस हजार और हजार रूपए के कूपन लगभग तमाम शहरों में समाप्त हो चुके है।
राष्ट्रभर से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् राम के भक्तो द्वारा ऑनलाइन माध्यम से भी धन भेजना शुरू कर दिया है। गुजरात सूरत के व्यापारी राम भक्त गोविन्द भाई ढोलकिया द्वारा दान में 11 करोड़ कि राशि भेंट किये। वही सूरत के ही एक और व्यापारी द्वारा पांच करोड़ कि राशि मंदिर निर्माण के लिए दान दिए।
करोड़ रुपये की राशि का का दान करने वाले रामभक्तो की सूची बहुत अधिक लम्बी है। दानदाताओ में कई ऐसे भी राम भक्त है, जो अपना नाम सामने आने नहीं देना चाहते। उनका मानना है कि जो भी है सब भगवान् राम का है। परन्तु ऐसे सभी लोगो का रिकॉर्ड रखा जा रहा है।
इस अभियान के सम्बन्ध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संचालक श्री मोहन भागवत द्वारा कहा गया कि प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के सहयोग राशि संग्रह में विचारधारा एवं दल की भावना से ऊपर उठ कर कार्य करे। प्रभु श्री राम सम्पूर्ण जगत के है,और सम्पूर्ण जीव रचना में भगवान् राम का निवास है।
अयोध्या में बन रहे भगवान् राम के मंदिर निर्माण पर बंगलादेश मूल की लेखिका तस्लीमा नसरीन ने सोशल मीडिया में एक सन्देश के माध्यम से कहा है,कि मुसलमानो को भी अयोध्या में बनने वाले मंदिर में सहयोग करना चाहिए। गौरतलब है कि बंगलादेश की इस लेखिका ने अयोध्या में मज्जिद के लिए दान दी गयी पांच एकड़ जमीन पर सवाल खड़ा किया था कि यह मंदिर के मुकाबले में नाकाफी है।
अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए सहयोग राशि जुटाने के लिए राष्ट्र का एक-एक रामभक्त तन मन धन से तत्त्पर है। इस सहयोग राशि में एक लाख से करोड़ रूपए समर्पण धन को देने वाले रामभक्तो की संख्या अनगिनत है।