श्री बद्रीनाथ धाम में भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने के लिए राजस्थान जोधपुर से आई एक महिला तीर्थयात्री अचानक ही तप्त कुंड के निकट अचेत होकर गिर पड़ी। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षी ने युवती को बेहोशी की हालात में देख लिया। इसके बाद महिला आरक्षी ने युवती को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया और फिर अस्पताल पहुंचाया।
उत्तराखंड पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी, कि बुधवार (3 मई 2023) को मंदिर परिसर में तैनात महिला आरक्षी नीता की सक्रियता के चलते महिला तीर्थयात्री को तत्काल उपचार मिल पाया। महिला आरक्षी ने तप्त कुंड के पास बेहोश हुई युवती को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया और फिर परिजनों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया।
राजस्थान से परिवार के साथ श्री बदरीनाथ दर्शन को आई युवती अचानक तप्त कुण्ड के पास बेहोश हो गयी। मौके पर मौजूद L/C नीता ने तुरंत युवती को प्राथमिक उपचार दिया व परिजनों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। उपचार के बाद युवती का स्वास्थ्य सामान्य है।#UttarakhandPolice #UkPoliceHaiSaath pic.twitter.com/o0Od2ajaFM
— उत्तराखण्ड पुलिस – Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 3, 2023
बताया जा रहा है, कि अस्पताल में उपचार के बाद युवती का स्वास्थ्य सामान्य है। प्राथमिक उपचार देने के बाद बिना कोई देरी किए अस्पताल पहुंचाने पर युवती के परिजनों ने महिला आरक्षी नीता द्वारा की गई त्वरित मदद की प्रशंसा करते उनके प्रति आभार प्रकट किया।