मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार (2 सितंबर 2023) को विधानसभा बागेश्वर के गरुड़ में आयोजित भव्य रोड शो में प्रतिभाग कर विशाल जनसभा को संबोधित किया। सीएम धामी ने भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि पिछली बार से भी ज्यादा वोट इस बार बीजेपी प्रत्याशी को मिलेंगे।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट्स के अनुसार, रामलीला मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “बाबा बैजनाथ के आशीर्वाद और देवतुल्य जनता के अपार स्नेह व समर्थन से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पार्वती दास जी प्रचंड मतों से विजयश्री प्राप्त करेंगी और स्व. चंदन राम दास जी द्वारा संचालित विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगी।”
#WATCH | While addressing a road show for BJP candidate Parvati Das during by-elections in Garur, Bageshwar, Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami says, "I have no doubt that we will win with more votes as compared to last time… This election is happening in difficult… pic.twitter.com/8CiglqoSnX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 2, 2023
सीएम धामी ने कहा, “बागेश्वर विधानसभा के विकास हेतु हमारी सरकार सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण एवं युवाशक्ति को रोजगार से जोड़ने हेतु निरंतर क्रियाशील है। मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत हम क्षेत्र के धार्मिक स्थलों का भी पुनरुद्धार करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, बागेश्वर विधानसभा की समस्त देवतुल्य जनता से अपील करता हूं कि आने वाली 5 तारीख को कमल के फूल के सामने वाले बटन को दबाकर डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में क्षेत्र की विकास यात्रा को सुनिश्चित करें।
आज विधानसभा बागेश्वर के गरुड़ में आयोजित भव्य रोड शो में प्रतिभाग कर विशाल जनसभा को संबोधित किया। बाबा बैजनाथ के आशीर्वाद और देवतुल्य जनता के अपार स्नेह व समर्थन से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पार्वती दास जी प्रचंड मतों से विजयश्री प्राप्त करेंगी और स्व. चंदन राम दास जी द्वारा… pic.twitter.com/UFWIFucTcA
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 2, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा, “स्व. चंदन रामदास जी ने बागेश्वर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है, आज उनके द्वारा शुरू किए गए कार्यों को पूर्ण करने के लिए श्रीमती पार्वती दास जी प्रयासरत हैं।” सीएम धामी ने कहा, “बागेश्वर का उप चुनाव भारत वर्ष में एक संदेश लेकर जाएगा। बागेश्वर एक धार्मिक भूमि हैं। पीएम मोदी उत्तराखंड के सभी धार्मिक स्थलोँ के विकास के लिए रात दिन लगे हुए हैं।”
सीएम धामी ने कहा, कि स्वर्गीय कैबिनेट मंत्री दास ने कई विकास कार्य किए। सरकार उत्तराखंड के हर गांव के विकास लिए काम कर रही है। गरुड़ में मेडिकल कॉलेज भी बनेगा। सीएम धामी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, कि ये चुनाव विकास का चुनाव है। कांग्रेस को वोट देने का मतलब जहर पीने के बराबर है। इस दौरान जनसभा को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, सुबोध उनियाल, प्रदेश अध्य्क्ष महेंद्र भट्ट, सांसद अजय टम्टा और बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास द्वारा संबोधित किया गया।
बता दें, बागेश्वर उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को मतदान होगा और 8 सितंबर को चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री चंदन नाम दास के निधन के बाद रिक्त हुई बागेश्वर सीट पर भाजपा सहानुभूति वोट लेने की कोशिश में है। भाजपा ने इस सीट पर दिवंगत चंदनराम दास की पत्नी पार्वती दास को प्रत्याशी बनाया है।